Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: बैंक में सेंधमारी, पुलिस जुटी जांच में

SAGAR: बैंक में सेंधमारी, पुलिस जुटी जांच में  

सागर। सागर जिले के बीना थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित एक्सिस बैंक में देर रात चोर ने चोरी का प्रयास किया। जो बैंक की दीवार तोड़ कर अंदर जा घुसा था। वही घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी अनुसार एक्सिस बैंक में देर रात चोरी का प्रयास किया गया। जिसमें दीवार तोड़कर चोर अंदर घुसा और बैंक के अंदर चोरी का प्रयास किया। बशर्ते बैंक से किसी भी तरह का सामान या नगदी चोरी नहीं हुई। वही बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई। सूचना मिलते ही बीना थाने से पुलिस पहुंच गई। और मामले की जांच पश्चात मामले की सूचना एफएसएल टीम को दी।  टीम के द्वारा फिंगर प्रिंट्स के आधार पर मामले की तफ्तीश की जाएगी। थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात चोर द्वारा चोरी का प्रयास किया गया है। घटना करने वाला शातिर चोर हो सकता है जो चेहरे पर कपड़ा और हाथों में गिलब्स पहने हुए हैं। जबकि बैंक में  सुरक्षा गार्ड मौजूद होता है।बैंक के पीछे की दीवार तोड़कर चोर अंदर जा घुसा फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive