Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: दस हज़ार से अधिक लाड़लियों को साढ़े तीन करोड़ रु की छात्रवृत्ति मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से खातों में भेजी

SAGAR: दस हज़ार से अधिक लाड़लियों को साढ़े तीन करोड़ रु की छात्रवृत्ति मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से खातों में भेजी 

सागर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  के मुख्य अतिथ्य में आज  लाड़ली लक्ष्मी योजना  अंतर्गत कक्षा 06, कक्षा 09, कक्षा 11 एवं कक्षा 12 में अध्ययनरत् लाड़ली बालिकाओं को छात्रवृत्ति वितरण हेतु आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण में सागर जिले की ..10944.लाडली बेटियो की  3 करोड़ 57 लाख 20 हजार रु छात्रवृत्ति की राशि सिंगल क्लिक से खातों में जमा की गई।  इस मौके पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के मुख्य आतिथ्य, श्रीमती अनु शैलेन्द्र जैन की अध्यक्षता , श्रीमती लता वानखेड़े के विशिष्ट आतिथ्य एवं श्रीमती संध्या भार्गव जिला महिला मोर्चा,श्रीमती मेघा दुबे एमआईसी सदस्य एवं अन्य विशिष्ट अतिथि की उपाथिति में लाइव आयोजन हुआ और लाडली बालिका को पत्र छात्रवृत्ति का प्रमाण पत्र दिए गए।

जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठो से  प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की समस्त 2633 आंगनबाड़ियों व 16 परियोजना मुख्यालयों पर भी बेब लिंक के माध्यम से जिले की सभी लाड़लियों व उनके अभिभावक , जनप्रतिनिधियों ने भी विभागीय परियोजना अधिकारियों पर्यवेक्षको कार्यकर्ताओ सहायिकाओं व विभागीय अमलें ने प्रभावी सहभागिता दी।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive