Editor: Vinod Arya | 94244 37885

sagar : जिला अभियोजन अधिकारी कार्यालय का लोकार्पण ▪️एक दिवसीय संभगाीय कार्यषाला का अयोजन


सागर : जिला अभियोजन अधिकारी कार्यालय का लोकार्पण
 ▪️एक दिवसीय संभगाीय कार्यषाला का अयोजन

सागर। जिला लोक अभियोजन अधिकारी कार्यालय सागर के  जीर्णोद्धार के उपरांत लोकार्पण विधायक  शैलेन्द्र जैन के कर कमलों  द्वारा एवं  अन्वेष मंगलम महानिेदेशक /संचालक लोक अभियेाजन संचालनालय म0प्र0 की अध्यक्षता मे कलेक्टर दीपक आर्य , उप-महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक  तरूण नायक एवं जोनल पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा श्री राजेश त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति में  संपन्न हुआ।

जिला अभियोजन कार्यालय सागर के नवीन काॅफ्रेंस हाल में अतिथिगण की उपस्थित में प्रभारी उप-संचालक  (अभियोजन)/जिला अभियोजन अधिकारी श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन व  अन्य अभियोजन अधिकारीगण तथा  जिला- टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना,ग्वालियर से आये अन्य अभियोजन अधिकारीगण भी उपस्थित रहे एवं कार्यालय के विकास कार्यो पर चर्चा हुई। काॅॅफ्रेंस हाल मे हुई चर्चा का संचालन, श्री गणेश पांडे, अति. जिला अभियोजन अधिकारी, सतना द्वारा किया गया एवं उनके द्वारा समस्त अभियोजन अधिकारीगण का परिचय  अतिथिगणो से कराया गया।  विधायक श्री शैलेन्द्र जैन एवं  श्री अन्वेष मंगलम द्वारा कार्यालय का निरीक्षण किया गया एवं विकास कार्यो की प्रशंसा की गई।


एक दिवसीय कार्यशाला 

 अन्वेष मंगलम महानिेदेशक /संचालक लोक अभियेाजन संचालनालय म0प्र0 भोपाल की मौजूदगी में  अभियोजन अधिकारीगण की व्यावसायिक दक्षता को और सुदृढ़ एवं प्रभावशाली बनाये जाने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। जिसमें ग्वालियर से पधारे वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी श्री अभिषेक महरोत्रा ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम,  श्री सदीप पाण्डे, जिला अभियोजन अधिकारी पन्ना द्वारा एस.सी./एस.टी एक्ट  एवं श्री गणेश पाण्डे ने पाक्सों एक् के संबंध में व्याख्यान दिये गये। कार्यक्रम स्वागत भाषण प्रभारी उप-संचालक  (अभियोजन)/जिला अभियोजन अधिकारी श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन द्वारा दिये गये एवं मंच संचालन श्री गणेश पाण्डे अति. डीपीओ सतना एवं श्री अमित जैन एडीपीओ द्वारा किया गया। मीडिया प्रभारी श्री सौरभ डिम्हा द्वारा यह जानकारी दी गई।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive