Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: कजलीवन मैदान में लगे गोल पोस्ट निकालने से टूनामेंट व खिलाड़ी हो रहें प्रभावित

Sagar: कजलीवन मैदान में लगे गोल पोस्ट निकालने से टूनामेंट व खिलाड़ी हो रहें प्रभावित

सागर,20 फरवरी,2023:सागर के  नरयावली विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत सदर केन्ट स्थित कजलीवन मैदान में पूर्व से लगे गोल पोस्ट को अस्थाई रूप से निकालने के बाद पुनः न लगाने से कजलीवन मैदान में चल रहे फुटवाल टूनामेंट के मैच न हो पाने और प्रभावित खिलाड़ियों द्वारा समस्याओं से अवगत कराने पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कजलीवन मैदान पहुंचकर  समस्याओं को गम्भीरता पूर्व सुनते हुए मोके से ही प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट रोहित वर्मा को कजलीवन मैदान में गोल पोस्ट न होने से फुटवाल टूनामेंट के मैच न हो पाने और खिलाड़ियों के प्रभावित होने की जानकारी से अवगत कराते हुए मैदान में पूर्व की भांति गोल पोस्ट लगवाने की बात कही जिस पर प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट श्री वर्मा ने शीघ्र ही पूर्व की भांति मैदान में गोल पोस्ट लगवाने का आश्वाशन दिया। इस दौरान श्री चौधरी के साथ सुनील तोमर,देव कुमार यादव,पूर्व सरपंच शरद राजा सेन, धर्मेन्द्र तोमर, हेमंत ठाकुर, राजेश श्रीवास, पंचम लाल,दिनेश महावते, समीर मकरानी, सत्यभान सेन,शकील मकरानी,सलमान खान आदि मौजूद थे।

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com