Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: कांग्रेस की बैठक ,महापौर पद की निर्दलीय प्रत्याशी कांग्रेस में शामिल

Sagar: कांग्रेस की बैठक ,महापौर पद की निर्दलीय प्रत्याशी कांग्रेस में शामिल

सागर।  कांग्रेस मण्डलम और सेक्टर पदाधिकारियों तथा कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों की एक महत्त्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक पूर्व विधायक श्री सुनील जैन के निवास पर नव नियुक्त जिला (शहर) कांग्रेस अध्यक्ष  राजकुमार पचौरी की अध्यक्षता एवं नव नियुक्त महामंत्री  सुनील जैन एवं श्री मुकुल पुरोहित के विशिष्ट आतिथ्य में हुई । इस बैठक में नव नियुक्त पदाधिकारियों श्री राजकुमार पचौरी, श्री मुकुल पुरोहित एवं
श्री सुनील जैन का स्वागत शाल श्रीफल एवं मालाओं से किया गया । बैठक में मण्डलम, सेक्टर और ब्लाक स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करने की रणनीति और हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को सफल बनाने और पार्टी की मजबूती हेतु कार्यकर्ताओं का आव्हान नवनियुक्त पदाधिकारियों ने किया ।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजकुमार पचौरी ने अपने संबोधन में कहा कि हम शीघ्र संगठन की मजबूती के लिये वार्ड स्तर पर भ्रमण कार्यक्रम शुरू करके पार्टी से लोगों को जोड़ने हेतु सम्पर्क अभियान चलायेगें ।

महामंत्री श्री सुनील जैन ने कहा कि मण्डलम और सेक्टर पदाधिकारियों के द्वारा बड़े स्तर पर पार्टी से लोगों को जोड़ने हेतु म.प्र. कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने निर्देश दिया है यह बैठक इसी उद्देश्य से बुलाई गई है ।

महामंत्री श्री मुकुल पुरोहित ने कहा कि इस समय पूरे प्रदेश की जनता बड़ी आशा से कांग्रेस पार्टी की ओर देख रही है । हमें पूरी ताकत और निष्ठा से पार्टी और संगठन की मजबूती के लिये काम करके प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाना है। बैठक को प्रभात जैन, बिग्रेडियर भास्कर, अब्दुल रफीक गनी, विजय साहू, महेश जाटव, बसीम खान, ताहिर खान, पवन पटेल, श्रीमति नीलोफर चमन अंसारी, श्रीमति देविका विश्वकर्मा आदि ने संगठन की मजबूती और कांग्रेस पार्टी से लोगों को जोड़ने महत्वपूर्ण सुझाव देकर बैठक को संबोधित किया ।

कार्यक्रम संचालन श्री रामकुमार पचौरी ने किया । आभार प्रदर्शन श्रीमति निधि सुनील जैन ने माना । बैठक के पश्चात महापौर चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रही श्रीमति गीता कुशवाहा के नेतृत्व में जानकी पटेल, पूजा सोनी, कुसुम रानी चढ़ार, शीला पटेल, तुलसा बाई पटेल, शोभाराम पटेल सहित अनेक लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
बैठक में उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से पवन पटेल बाघराज वार्ड, चमन अंसारी (पार्षद) ताहिर खान (पार्षद) रोशनी खान (पार्षद), प्रभात जैन, अब्दुल रफीक गनी, द्वारिका विश्वकर्मा (पूर्व पार्षद) कृति जबलपुरी, कुन्जीलाल, नीलू दीवान, राजीव पटैरिया, नरेन्द्र पटेल, हर्ष कुर्मी, सौरभ चौरसिया, लाखन, घनश्याम परिहार, शिवनारायण सोनी, राजकुमार पचौरी सदर सागर, शालू पठान,शशि महेश जाटव (पार्षद) आनंद हैला, योगराज कोरी, हामिद अंसारी, वीरेन्द्र कुमार पटेल, रहीम खान, मीना पवन पटेल, मीरा अहिरवार, कुसुम अहिरवार, कुन्दन विश्वकर्मा, गंगाराम अहिरवार (पूर्व पार्षद), रंजीवा राणा, मनीष रेकवार, पूनम यादव, अक्षय राणा, हर्षवर्धन, संध्या राजपूत, रजिया खान, राहुल रजक, कमलेश जैन व प्रियंका तिवारी ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive