SAGAR: पहले ही प्रयास में शिक्षक की बेटी पूर्वा बनी भू वैज्ञानिक

SAGAR: पहले ही प्रयास में शिक्षक की बेटी  पूर्वा बनी भू वैज्ञानिक


सागर।बेटियां अब किसी भी क्षेत्र में बेटो से कम नहीं है बल्कि अगर यह कहा जाये कि बेटियां अब बेटो से कई कदम आगे है तो गलत नहीं होगा।जरूरत है इन्हें सहीं मार्गदर्शन और पारिवारिक सहयोग की तो इन्हें कोई आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता। सागर जिले की एक ऐसी ही बेटी ने कड़ी मेहनत कर एक बड़ा मुकाम हासिल किया है।इस बेटी का नाम पूर्वा पांडे है जो सागर जिले के देवरी नगर के झूनकू वार्ड की निवासी है।



पूर्वा पांडे के पिता स्यामसुंदर पांडे देवरी के गोपालपुरा प्राथमिक शाला मे शिक्षक है।और इनकी मां एक ग्रहणी है। पूर्वा की एक छोटी बहन भी है जो वर्तमान में अध्यनरत है।आपको बतादें की पूर्वा पांडे ने पहले ही प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग की संयुक्त भू वैज्ञानिक परिक्षा में पूरे देश में 65वां स्थान प्राप्त किया है।

पूर्वा पांडे की इस उपलब्धि ने ना केबल सागर जिले का नाम रोशन किया है बल्कि प्रदेश का नाम भी रोशन किया है।बेटी की इस उपलब्धि माता पिता सहित पूरे नगर में हर्ष का माहौल है।हर कोई इस होनहार बिटिया को बधाई दे रहा है।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive