Sagar: पशुपालक संघ ने बढ़ाए दूध के दाम, भैंस का 60 और गाय का 50 रुपए लीटर मिलेगा

Sagar: पशुपालक संघ ने बढ़ाए दूध के दाम, भैंस का 60 और गाय का 50 रुपए लीटर मिलेगा


सागर । पशु पालक संघ की एक आवश्यक बैठक रमझिरिया देव गोवर्धन मंदिर में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से पशु पालन व्यवसाय से जुडी विभिन्न समस्याओं पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया। बढती हुई मंहगाई को देखकर पशु पालन व्यवसाय सुचारू रूप से जारी रखने में अत्यंत परेशानी हो रही है। इसके कारण बैठक में निर्णय लिया गया कि दूध के भाव में कुछ वृद्धि की जाये । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पशु पालन विभाग उन संस्थाओं को पत्र लिखकर मांग करेगा कि आप लोग भी अपने दूध के भाव में वृद्धि करें।
जैसे कि - सांची दुग्ध महासंघ, मुक्ता दुग्ध सहकारी समिति, देवश्री दुग्ध सहाकारी समिति। ये समितियां अभी 7 रू. से 7.50 रू. फैट से दूध खरीद रही हैं जिसको बढाकर 10 रू. प्रति फैट किया जाये। और गाय के फैट पर 2 रू. प्रति फैट अनुदान दिया जाये।
1 फरवरी से सागर जिलें में जो दूध के रेट बढाये जा रहे हैं उनका विवरण निम्न प्रकार है : नये रेट के अनुसार भैस का दूध 60 रू. प्रति लीटर किया गया है। गाय का दूध 50 रू. लीटर किया गया है। यह जानकारी संघ के अध्यक्ष देवकी नंदन यादव ने दी।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive