Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: विकास यात्रा में 2 करोड़ 33 लाख के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन

Sagar: विकास यात्रा में 2 करोड़ 33 लाख के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन 


सागर, 19 फरवरी 2023
. सागर में रविवार को तीन वार्डों गुरु गोविंद सिंह वार्ड , विट्ठल नगर वार्ड और भगवान गंज वार्ड की विकास यात्रा का शुभारंभ हनुमान मंदिर गुरु गोविंद सिंह वार्ड से किया गया। विकास यात्रा का शुभांरभ विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार एवं नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर किया। यह विकास यात्रा  हनुमान मंदिर से प्रारम्भ होकर शारदा मंदिर, गुप्ता पुल ,विट्ठल नगर वार्ड, गुरूगोविंद सिंह वार्ड से होते हुए  गणेश मंदिर भगवान गंज पहुंची। जहां इसका समापन किया गया।  विकास यात्रा के दौरान 2 करोड़ 33 लाख के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया। जिसमें विट्ठल नगर वार्ड में रूपये 9 लाख 6 हजार की लागत से सीसी रोड निर्माण,  36 लाख की लागत से बनने वाले मंगल भवन एवं एक करोड़ की लागत से संत रविदास भवन में विकास कार्य एवं धर्मशाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। तत्पश्चचात् गुरु गोविंद सिंह वार्ड में नाली निर्माण 15 लाख 23 हजार रुपए की लागत से एवं 13 लाख की लागत से नाली निर्माण कार्य तथा भगवान गंज वार्ड में आर.सी.सी.रिर्टरिंग बाल्ब  26 लाख की लागत से और भगवान गंज में ही मंगल भवन का निर्माण 35 लाख भूमि पूजन  किया गया।


          इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के 77 हितग्राहियो को, पीएम स्वनिधि योजना के 57 हितग्राहियो, स्वरोजगार योजना के 4 हितग्राहियो, आरएसटी प्लेसमेंट के अंतर्गत 4, एसएचजी बैंक लिंकेज के 3,  संबल योजना के 8 हितग्राहियों, पेंशन योजना के 49 हितग्राहियो और राशन खाद्य पर्ची के 28 हितग्राहियो सहित कुल 230 हितग्राहियों को मौके पर ही हितलाभ पत्र वितरित किए गए।  इसके साथ ही गर्भवती और धात्री महिलाओं को पोषण आहार का वितरण भी किया गया।


 विकास यात्रा के समापन अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने जन समूदाय को संबोधित करते हुये कहा कि विकास यात्रा का उद्देश्य सरकार द्वारा किये गये कार्य और जनहित में चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं से जनता को अवगत कराना है ताकि जानकारी के अभाव में जो पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित है उनका पता लगाकर उन्हें योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करना है । 
 विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा स्मार्ट सिटी द्वारा नागरिकों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता से लेते हुए सर्वप्रथम तीन स्मार्ट पार्क विकसित किए गए। इन पार्को में ओपन जिम, बच्चों के लिए प्ले एरिया, ओपन एयर थिएटर आदि सुविधाएं दी गई, जिनका लाभ आज हजारों की संख्या में नागरिक प्रतिदिन ले रहे हैं। इस सफलता को देखते हुए प्रत्येक वार्ड में एक पार्क बनाने का निर्णय लिया  गया । 
 महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने कहा कि  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान  की सोच अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति के जीवन स्तर में बदलाव करना है। इसलिए उनके कल्याण के लिए अनेक योजनाएं बनाई हैं ,जैसे प्रधानमंत्री  द्वारा आयुष्मान योजना चलाई जा रही है, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को आर्थिक अभाव के कारण इलाज में परेशानी न हो इसलिए 5 लाख तक का इलाज मुफ्त किया जाता है। 
नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने कहा कि  मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे मध्यप्रदेश में विकास यात्रा निकाली जा रही है ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से कोई पात्र व्यक्ति वंचित न रहे । उनकी समस्याओं का पता कर उन्हें जो परेशानी है उसे मौके पर ही हल किया जा सके। निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला एवं नगर निगम के अधिकारियों द्वारा यात्रा के दौरान नागरिकों से व्यक्तिगत संपर्क कर उनकी समस्याओं को हल करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।


विकास यात्रा में पार्षद देवेंद्र अहिरवार, श्रीमती अनीता रामू , पूर्व पार्षद श्री नरेश यादव, श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया, रितेश मिश्रा, विक्रम सोनी, पूर्व पार्षद श्री महेश, अमित कछवाहा, वीरेंद्र पटेल, कल्लू मेंबर,  जय श्री चढ़ार, भूपेंद्र अहिरवार, पीतम पटेल, रामू ठेकेदार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive