सागर 28 फरवरी 2023 : पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर में 14वाँ नव आरक्षक बैच का शुभारंम्भ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप पुलिस महानिरीक्षक श्री तरूण नायक की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
14वाँ बैच के शुभारंभ कार्यक्रम में म.प्र. पुलिस भर्ती परीक्षा से चयनित म.प्र. के विभिन्न जिलों से 275 नव आरक्षकों का नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण 27 फरवरी से संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम की रूपरेखा के दौरान पुलिस अधीक्षक पी.टी.एस, श्री गोपाल खाण्डेल ने नव आरक्षक प्रशिक्षुओं को सर्वेदनशील होने की जानकारी दी एवं प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षुओं को मानव व्यवहार, थाना प्रबंधन, अनुसंधान, कानून व्यवस्था सुरक्षा विधी विज्ञान एवं चिकित्सा विज्ञान कम्प्यूटर आदि विषयों के आंतरिक प्रशिक्षण के साथ बाह्य प्रशिक्षण पी.टी. परेड, योगा, वेपन चालन, आपदा प्रबंधन, आदि गतिविधियां कराये जाने की जानकारी दी।
उप पुलिस महानिरीक्षक श्री तरूण नायक ने अपने नव आरक्षक प्रशिक्षुओं को अपने उदबोधन में सभी को बहुत - बहुत बधाई एवं शुभकामना दी साथ ही बताया कि जो खाकी आप लोगों ने धारण की आप सभी लोग बधाई के पात्र हैं, खाकी जिस दिन से धारण कर ली है उसी दिन से खाकी के हो गये हैं, फिर हमारी जाति एवं धर्म खाकी है और हमारा रंग भी खाकी है। यह मूलमंत्र हमें कभी नही भूलना है। पुलिस विभाग में समस्त पदाधिकारी खाकी वर्दी धारण करते हैं यह हमारी एकता, सगंठन एवं अनुशासन का प्रतीक हैं, खाकी ही हमारा धर्म हैं और कर्म हैं, इसकी शान उत्कृष्ट कार्य करके बनाये रखना हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें