श्री शिवपुराण कथा में आज शिव पार्वती विवाह संपन्न

श्री शिवपुराण कथा में आज शिव पार्वती विवाह संपन्न


सागर/निप्र - श्री गुलाब बाबा मंदिर, सागर में महाशिवरात्री महोत्सव पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित 7 दिवसीय शिवपुराण कथा में कथा व्यास पं. वैष्णव महाराज ऋत्विज ने भगवान शिव पार्वती विवाह कथा में रामायण के साथ शिव पुराण में वर्णित कथाओं का समावेश करते हुये, कथा स्थल में वैवाहिक रस्मों की बड़े ही तार्किक तौर पर व्याख्या की ।


  कथा के अंतिम प्रहर में सजीव झांकी स्वरूप शिव पार्वती का विवाह जयमाला संपन्न हुई । शिव बारात के आगमन, टीका, द्वारचार, जयमाला पश्चात भोलेनाथ-मां पार्वती का भक्तों ने टीका कर युग्ल झांकी के सामने बधाई नृत्यों का शमां बांधे रखा ।

आज पंचम दिवस की कथा में यजमान डाॅ. भरत आनंद वाखले-योगिनी वाखले, रविशंकर-अरूणा खटीक, दीपक-श्रीमति मेहरा, आकाश-सीता सोनी, प्रकाश-रूकमणी आठ्या के साथ मदन गोपाल-रमा पाराशर, शिवराम-नत्थी जड़िया थे ।  श्री गुलाब बाबा मंदिर के पुजारी पं. विकास गुरूजी ने कथा यजमानों द्वारा शिव परिवार एवं शिव पुराण कथा, कथा व्यास की पूजन विधी संपन्न कराई । 

श्री गुलाब बाबा मंदिर के सचिव श्याम सोनी ने बताया कि शुक्रवार को शिव पुराण के अंतर्गत श्री कार्तिकेय-श्री गणेश जी अविर्भाव उत्सव के साथ कथा होगी । ज्ञात हो कि महाशिवरात्री उत्सव हेतु मंदिर परिसर को आकर्षण सजावट के साथ श्री शिवमय सजाया गया है, एवं मंदिर परिसर में विराजे अति विशालकाय काले पत्थर से निर्मित शिवलिंग के दर्शन हेतु दिन भर भक्तों का ताॅता लगा रहता है, जबकि अभी इन अति दिव्य शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा नहीं हुई है ।
         

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive