Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस सेवादल परिवार का मासिक झंडावादन संपन्न

कांग्रेस सेवादल परिवार का मासिक झंडावादन संपन्न


सागर.26 फरवरी 2023 . कांग्रेस सेवादल की परंपरा अनुसार माह के अंतिम रविवार को झंडावंदन कार्यक्रम आयोजित होता आ रहा है, इसी कड़ी में फरवरी माह के इस अंतिम रविवार को महर्षि वाल्मिकी मंदिर, गुरू गोविंद सिंह वार्ड,झांसी रोड पर श्रीमति शशि महेश जाटव के करकमलों से झंडारोहण करा के इस कार्यक्रम को संपन्न किया गया।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद महेश जाटव ने बीजेपी सरकार की पोल खोलते हुए कहा कि भाजपा जाति के नाम पर वोट बैंक के लिए हम सब को आपस में लड़ा रही है,जबकि कांग्रेस सबको आपस में जोड़ें रखने के लिए भारत जोड़ो यात्रा इस देश में चला रही है।


महेश जाटव ने सभी कांग्रेस जन और स्थानीय जनो को आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस का साथ देने संकल्पित किया।
कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक अध्यक्ष शिवराज लडिया के पिताजी,आरटीआई कार्यकर्ता पंकज सिंघई के पिताजी संभागीय प्रवक्ता संदीप सबलोक के चाचाजी के निधन पर दो मिनिट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
कार्यक्रम के आयोजक शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और कार्यक्रम के संचालन द्वारका चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सेवादल के महासचिव विजय साहू,जितेंद्र सिंह चावला,राहुल चौबे,राकेश राय,प्रदीप गुप्ता, राजा सेन,जितेंद्र चौधरी,पार्षदजन रिचा सिंह,तारिक खान,नीलोफर चमन अंसारी, राजिया खान, खुशबू जाटव, भैय्यन पटेल,सागर साहू,नितिन पचौरी,आनंद हेला,कल्लू पटेल,रंजना झा,आदिल राइन,नीलेश अहिरवार, गंगाराम जाटव,देवेंद्र  महावते,हेमराज बंसल,साजिद राइन,शीनू बाल्मिकी,राहुल जाटव,शान मोहब्बत,कोमलचंद पालीवाल ,सुनील रोहित,रोहित कन्नौजिया, विजेंद्र यादव,कुलदीप वाल्मिकी, शुभम जाटव,निशांत नामदेव, अब्बास खान,अनिल जाटव, रोहित मांडले, रोहित बाल्मिकी,लल्ला यादव, अंकुर यादव,वीरू चौधरी,मजहर हासमी, अनिल जाटव,शुभम जाटव, रामा जाटव आदि उपस्थित रहे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive