पुलिस को श्वास रुकने पर सीपीआर देने का दिया प्रशिक्षण
सागर,25 फरवरी ,2023. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में स्वांस बंद होने की स्थिति में मरीजों के लिए सीपीआर देने संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम उप पुलिस महानिरिक्षक/पुलिस अधीक्षक सागर तरुण नायक के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसमे बुंदेल खंड मेडिकल कालेज से डॉक्टर डॉक्टर प्रोफेसर आर एस वर्मा डॉक्टर अरुण दवे प्रोफेसर डॉक्टर सर्वेश जैन प्रोफेसर डॉ सतेंद्र उईके डॉक्टर मोहम्मद इलियास डॉक्टर मनोज साहू डॉक्टर अजय सिंह डॉक्टर उमेश पटेल एवं प्रमोद साहू टेक्नीशियन की विशेष टीम द्वारा पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को सीपीआर देने संबंधी डेमो एवम व्याख्यान देकर प्रशिक्षण दिया गया।
उक्त प्रशिक्षण का फेसबुक पर लाइव प्रसारण भी किया गया जिसको पुलिस परिवार के अन्य सदस्यों, द्वारा भी देखकर प्रशिक्षण लाभ लिया गया जिले में मेडिकल कालेज में उप पुलिस महानिरीक्षक /पुलिस अधीक्षक के साथ लगभग 400 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया इसके साथ ही जिले के सभी थानों में स्थानीय डॉक्टर की टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है । जिले में लगभग 1000 एक हजार से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें