अडानी को देश माफ नहीं करेगा : राजकुमार पचौरी
▪️ शहर कांग्रेस ने गौतम अडानी का पुतला फूंका
सागर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय कमलनाथ के निर्देश पर आज जला कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा कुलपति बंगला के सामने सिविल लाइन पर उद्योगपति अदानी का पुतला दहन किया गया
इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि आज राहुल गांधी जी की बात सच साबित हुई है नरेंद्र मोदी के मित्र गौतम अदानी ने आज देश के करोड़ों लोगों का गाड़ी कमाई को डुबाने का काम किया है आज देश की कंपनी lic एवं sbi बैंक से लोगों का विश्वास उठ रहl है इसके लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री दोषी है।
जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि आगामी मध्य प्रदेश के होने वाले चुनावों में जनता भारतीय जनता पार्टी के कृत्य को माफ नहीं करेगी 2023 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की कमलनाथ जी कीऔर 2024 के चुनाव में देश में राहुल गांधी जी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार बनेगी आज आम जन महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है ऊपर से इन घटनाओं से लोगों को भी भयभीत कर दिया है लोग कांग्रेस पार्टी की ओर आशा भरी निगाह से देख रहे हैं ।
प्रदेश के महासचिव मुकुल पुरोहित ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इन सब सवालों पर देश के युवाओं के नेता राहुल गांधी जी विस्तार से लोगों को बता चुके हैं और संसद में भी इन सवालों पर अपनी राय व्यक्त कर चुके हैं बेरोजगारी भ्रष्टाचार और बैंकों को दियालिया करने का काम प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के चलते हो रहा है कांग्रेस पार्टी सड़कों पर है जनता के बीच मेंइन सवालों को ले जाने का काम कर रही है और लोगों में विश्वास बनाने का काम कर रही है भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज प्रदेश में विकास यात्रा की जगह विनाश यात्रा निकालने का काम करें।
कार्यक्रम को पूर्व जिला शहर अध्यक्ष रेखा चौधरी नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामकुमार पचोरी , रामजी दुबे ने संबोधित किया
गौतम अदानी के पुतले को पूरे चौराहे पर घुमाया गया और लोगों ने कांग्रेस पार्टी की जिंदाबाद के नारे लगाए इस अवसर पर प्रमुख रुप से देवेंद्र तोमर रेखा चौधरी अवधेश तोमर शैलेंद्र तोमर आनंद तोमर रामकुमार पचोरी चिंटू कटारे रामजी दुबे माधुरी चौधरी पुरुषोत्तम चौबे
महजभी अली जितेंद्र चावला बब्बू यादव ताहिर खान महेश जाटव चमन अंसारी रजिया खान हेमकुमारी पटेल अर्चना कनौजिया रमाकांत यादव संदीप सबलोग रंजीत राणा रोशनी खान वसीम खान विजय साहू राहुल चौबे जितेंद्र चौधरी राम गोपाल खटीक धन सिंह अहिरवार रितेश रोहित चक्रेश रोहित जैद खान आदित्य चौधरी जाहिद खान भूरे खटीक दीपक राजोरिया कल्लू पटेल संजय रोहिदास मनोज पवार ठाकुरदास कोरी कुंजीलाल लड़िया भैयाजन पटेल अक्कू भाईजान सुल्तान कुरेशी आशीष ज्योतिषी गौरव सिंह रामचरण अहिरवार सुधीर तिवारी तोता यादव मार्शल खान आनंद हेलो अशरफ खान हरिश्चंद्र सोमवार शरद पुरोहित महेश सेन जय कुमार रैकवार अरविंद राय शाहरुख खान बृजेंद्र यादव आयुष खटीक यूनुस खान शैलेश मोरे विशाल तोमर बृजेंद्र नगरिया राकेश रजक पल्लव सेन राजा सेन प्रशांत सोनी लीलाधर सूर्यवंशी सागर साहू अभिषेक तिवारी वीरू अहिरवार लक्ष्मीनारायण सोना किया दीनदयाल तिवारी आदि सैकड़ों कांग्रेसी*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें