वेलेंटाइन डे : शिवसेनिको ने डंडों को केसरिया रंग पोता और लगाया सरसो का तेल, सिखाएंगे प्रेमी युगलों को सबक


वेलेंटाइन डे : शिवसेनिको ने डंडों को केसरिया रंग पोता और लगाया सरसो का तेल, सिखाएंगे प्रेमी युगलों को सबक

सागर,12 फरवरी,2023. वेलेंटाइन डे को पाशत्य संस्कृति मानते हुए शिवसेना ,(उद्धव ठाकरे ) ने इस दिन घूमने वाले प्रेमी युगलों के खिलाफ मोर्चा खोला है। इसी के साथ धमकी दी है कि यदि अश्लील हरकत  करते दिखे तो  डंडों से पीटेंगे। इसके लिए आज बाकायदा एक मंदिर परिसर में  वैदिक मंत्रों में साथ लाठियो को केसरिया रंग पोता और सरसो का तेल लगाया। 


सागर के सिविल लाइन स्थित पहलवान बाबा मंदिर में शिव सैनिकों ने  "जहां मिलेंगे बिट्टू सोना तोड़ देंगे कोना कोना " के नारे लगाते हुए  ,लठ्ठों मैं केसरिया रंग पोतकर पुजारी पुरोहित द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण विधि से सरसों का तेल पिलाया और अश्लीलता फैलाने वाली प्रेमी युगलों को सबक सिखाने का संकल्प लिया।
पुजारी संघ अध्यक्ष पं शिवप्रसाद तिवारी डॉ रामचंद शर्मा से डंडों का पूजन कराया।

शिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी के नेतत्व मे हुये दंडपूजन उपरांत 14 फरवरी वैलेंटाइन डे का विरोध करने शिवसेना के दस्ते का गठन किया गया जो रेस्टोरेंट होटल पार्कों सहित प्रेमी युगल स्थलों पर निगरानी के साथ चौकस रहेंगे


 शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि वैलेंटाइन डे हमारे भारत की संस्कृति नहीं है कुछ प्रेमी युगल भ्रमित हो गए है भटक गए है जो वैलेंटाइन डे की आड़ में अश्लीलता को बढ़ावा देते हैं उनको सबक सिखाने के लिए आज हमने लाठियों को सरसों का तेल पिलाया है साथ ही हमने होटल रेस्टोरेंट संचालकों को चेतावनी दी है। 

दंडपूजन मे राजेश द्विवेदी रमन तिवारी देवव्रत शुक्ला रवि गुप्ता हरबंस गिरी गोस्वामी शिव शंकर दुबे बसंत भदोरिया योगेश श्रीवास्तव अक्षय गौतम अजय बुंदेला राहुल विट्ठल मयंक रजक बंकू महाराज अजीत जैन सचिन जैन शंकु महाराज रुपेश रैकवार मौसम पटेल बबलू रावत ओम पटेल ध्रुव मिश्रा ओम पटेल सुशील पटेल हेमराज आलू शिवम गंधर्व आकाश गंधर्व  सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें