उपसंचालक लोक शिक्षण सागर ने किया स्कूलों का निरीक्षण, मिली कमियां
सागर। उपसंचालक लोक शिक्षण संभाग सागर श्री प्राचीश जैन द्वारा स्कूलों का आज निरीक्षण किया गया। उन्होंने सागर जिलांतर्गत शास. शास. उ.मा.वि. ईशुरवारा, शास. सी. एम. राइज उ.मा.वि. नरयावली. शास. माध्यमिक शाला सिलेरा एवं शास. प्राथमिक शाला किशनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। शास. उ.मा.वि. ईशुरवारा में कुल दर्ज 403 विद्यार्थियों में से 274 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए। कक्षा 10 वी बोर्ड कक्षा में 54 तथा कक्षा 12वी में 25 छात्र प्री बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं होना पाया गया। उक्त अनुपस्थित छात्रों को परीक्षा में शामिल कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
शास. उ.मा.वि. सी. एम. राइज नरयावली में कुल दर्ज 850 में से 620, शास. माध्यमिक शाला सिलेरा में 169 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए। शास. उ.मा.वि. सी. एम. राइज नरयावली में कक्षा 10 वी प्री बोर्ड परीक्षा में 39 छात्र शामिल नहीं हुए। शिक्षक उपस्थिति पंजी तथा विद्यार्थी उपस्थिति पंजी का नियमानुसार संधारण किया जाना नहीं पाया गया। शास. प्राथमिक शाला किशनपुरा तथा माध्यमिक शाला सिलेरा में शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों से अभ्यास पुस्तिकाओं में अभ्यास कार्य कराए जाकर जांचे जाने का कार्य नहीं किया जाना पाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें