विकास यात्रा: श्रीमती सरोज सिंह ने किया विभिन्न विकास कार्यां का भूमिपूजन, लोकार्पण
मालथौन। गांव-गांव विकास यात्रा निकाले जाने से शासन की योजनाओं का लाभ आपको आपके ग्राम में ही मिले। विकास यात्रा में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित हैं, आप अपने काम उन्हें बताएं, आपके काम व समस्याओं का निराकरण एक ही स्थान पर हो सके यह विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। यह बात मंगलवार को जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने खिरियाकलां में आयोजित विकास यात्रा में कही।
मंगलवार को जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह मालथौन के खिरियाकलां, सेमराकाछी, खिरियाशंकर, हरदौट, कुआखेड़ा, पातीखेड़ा, सुर्रू, बमनौरा एवं रामछायरी पहुंची। श्रीमती सरोज सिंह ने रामछायरी में आयोजित भव्य आमसभा को संबोधित किया।
श्रीमती सरोज सिंह ने बुधवार को खिरियाकलां में 1.66 लाख एवं 5 लाख लागत के सीसी रोड निर्माण, सेमराकाछी में 1 लाख के चबूतरा निर्माण, कुआखेड़ा में 2.5 लाख के सीसी रोड निर्माण, सुर्रू में 5.78 लाख के लागत का सीसी रोड एवं 2.5 लाख लागत के मुक्तिधाम निर्माण का भूमिपूजन, पातीखेड़ा में 7.98 लाख के सीसी रोड का लोकार्पण एवं 2.5 लाख के मुक्तिधाम का भूमिपूजन, 9 लाख की लागत से बमनोरा में आंगनवाड़ी भवन निर्माण के भूमिपूजन सहित अनेक निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया।
जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने बहनों के कल्याण के लिए एक योजना बनाई है जिसका नाम लाड़ली बहना योजना है। लाड़ली बहना योजना में गरीब व मध्यम वर्गीय बहनों के खातों में प्रत्येक माह 1 हजार रूपए की राशि डाली जाएगी। योजना का शुभारंभ महिला दिवस के दिन 8 मार्च से किया जाएगा।
श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि, मंत्री श्री सिंह द्वारा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। पहले सड़क, पेयजल, स्कूल, प्रधानमंत्री आवास सहित मंत्री श्री सिंह ने क्षेत्र को कई बड़ी उपलब्धियां दीं है। श्रीमती सरोज सिंह ने कार्यक्रम के दौरान खिरियाकलां में 1 करोड़ 94 लाख, खिरियाशंकर में 1 करोड़ 25 लाख, पातीखेड़ा में 1 करोड़ 47 लाख, कुआखेड़ा में 62 लाख, सेमराकाछी में 56 लाख की लागत, बमनोरा में 2 करोड़ 65 लाख से हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। श्रीमती सरोज सिंह ने हरदौट, सुर्रू एवं रामछायरी में किए गए करोड़ों रूपए के विकास कार्यां पर भी प्रकाश डाला।
*ये रहे उपस्थित*
इस अवसर पर श्रीमती सीमा परिहार, श्रीमती प्रवेशरानी, श्रीमती लीलाबाई, श्रीमती प्रभाबाई, श्रीमती रचना, श्रीमती शारदा, श्रीमती विमला चढ़ार, जानकरी लोधी, सीता विश्वकर्मा, धरमवती लोधी, रहीस सिंह लोधी, रामकुमार भैया, सुखलाल राजपूत, जयंत सिंह बुन्देला, चन्द्रभान सिंह लोधी, रघुवीर सिंह लोधी, बालकिशन लोधी, पुष्पेन्द्र तोमर, आधार सिंह लोधी, साहब सिंह, राव राजा राजपूत लोंगर, भारत सिंह लोधी, मोहन सिंह, बुन्देल सिंह लोधी, सुखपाल सिंह राजपूत, सनमान लोधी, शत्रुघन सिंह, विशन सिंह, लल्लू राजा, निपाल, महादेव, गोविन्द सिंह, लाखन सिंह, चेन सिंह, लक्ष्मीनारायण चौबे, सोनू राजा, रघुवीर सिंह, राहुल अहिरवार, राजेश चढ़ार, रामस्नेह राजपूत, सीताराम चढ़ार, नारायण चढ़ार, श्रीमती मनीषा देवेन्द्र सिंह, श्रीमती चन्द्रकली अहिरवार, गोविंद सिंह राजपूत, सुकपाल सिंह बम्होरी, राजाराम चारोदा, रामकेश चारोदा, भीकम सिंह यादव, देवेन्द्र सिंह बुंदेला, देवी सिंह राजपूत चारोदा, जगपाल सिंह, देवी सिंह लोधी, लाखन सिंह राजपूत, अरविंद सिंह, हनमत सिंह, धर्मेन्द्र अहिरवार, कलीराम पाण्डे, सुकपाल सिंह, देवेन्द्र सिंह राजपूत, भूपेन्द्र राय, शिशुपाल सिंह, अरविंद सिंह रामछायरी भगुन्त सिंह, रामिकिशन सिंह, आशाराम अहिरवार, अर्जुन रजक, जवाहर सिंह परमार, कल्ले अहिरवार, प्रेमा धानक, बबलू धानक, प्रकाश जैन, पुष्कर राजपूत, प्रीतम अहिरवार, राहुल राजपूत, सन्नू पटैल, चेतू अहिरवार, संतोष रजक, संतोष अहिरवार, हरदास अहिरवार, उद्दे अहिरवार, आशा अहिरवार, धीरज, अजय बुन्देला, झगड़ अहिरवार, राजेश पटैल, मताप सिंह लोधी, रामलाल पटैल, गोबीं पटैल, धीरज सिंह राजपूत, कमल सिंह राजपूत, राजा भैया सिंह, हनमत सिंह राजपूत, राजा राम राजपूत, महाराणा प्रताप सिंह, शेदपाल बुन्देला, राजाजू बुन्देला, अतबल सिंह, उमाशंकर प्रसाद, हरगोविंद पटैल, खिलान पटैल, नंदराम पटैल, सेवदीन, वीरू बुन्देला, सुरेन्द्र सिंह, शिवराज सिंह, मोहनलाल सेन, रबी सेन, हरी पटैल, राजासाब बुन्देला मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा शासन के अधिकारीगण, भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, हितग्राहीगण एवं बड़ी संख्या आमजन उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें