Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विकास कार्यां से ही होगी क्षेत्र की तरक्की-विधायक श्री लारिया▪️नगर परिषद कर्रापुर में संपन्न हुई विकास यात्रा


विकास कार्यां से ही होगी क्षेत्र की तरक्की-विधायक श्री लारिया

▪️नगर परिषद कर्रापुर में संपन्न हुई विकास यात्रा



सागर 11 फरवरी 2023
नरयावली विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को नगर परिषद कर्रापुर के विभिन्न वार्डों में विकास यात्रा संपन्न हुई।  विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने 80 लाख रूपये की राशि के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। विकास यात्रा नगर परिषद् कर्रापुर के वार्ड क्र. 03, वार्ड क्र. 04, वार्ड क्र. 05, वार्ड क्र. 06 वार्ड क्र. 07, वार्ड क. 08 , वार्ड क्.09, वार्ड क्र 10, वार्ड क्र 11 में आयोजित की गई। विकास यात्रा का प्रारंभ कर्रापुर मंदिर में प्रसादी अर्पण कर हुआ। विकास कार्यों में वार्ड क्र.04 मेन रोड से रामसेवक के घर तक सी.सी. सडक निर्माण कार्य लागत 10.53 लाख, वार्ड क्र. 04 में मेन रोड से रामसेवक के घर तक सी.सी. सड़क निर्माण कार्य लागत 6.60 लाख, वार्ड क्र.05 सीसी सड़क निर्माण कार्य लागत 9.95 लाख, वार्ड क्र. 07 में मेन रोड से मण्डी तक सी.सी. सड़क निर्माण कार्य लागत 11.60 लाख, वार्ड क्र. 07 में सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य लागत 8.61 लाख , वार्ड क्र. 07 में सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य लागत 7.29 लाख,वार्ड  क्र. 07 मेन रोड से मंडी तक सीसी सड़क का निर्माण लागत 9.83 लाख, वार्ड क्र. 09 में सीसी सड़क निर्माण कार्य लागत 8.64 लाख, वार्ड क्र. 09 में सीसी सड़क निर्माण कार्य लागत 7.32 लाख एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1606 आवास स्वीकृत हुए है ।जिसमे से 162 आवास पर कार्य चल रहा है ,जिसकी प्रथम किस्त खाते में डाली जा चुकी है।

अन्य विकास कार्यो का विधायक इंजी. प्रदीप लारिया के कर कमलों से भूमिपूजन किया गया । विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री लारिया द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं के स्वीकृति पत्र हितग्राहियों को वितरित किये गए।
श्री लारिया ने कहा कि विकास यात्रा के दौरान विकास कार्यां से ही क्षेत्र की तरक्की होती है। सरकार एवं मेरा हमेशा प्रयास रहा है कि क्षेत्र के चहुंओर विकास हो। मेरे द्वारा निरंतर क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास किए जा रहे है। शिक्षा के क्षेत्र में महाविद्यालय, आईटीआई कॉलेज, हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल तथा कॉलेज एवं स्कूलों के लिए भवन स्वीकृत कराये गए। आवागमन के लिए सड़कों का निर्माण, ओवरब्रिज का निर्माण कराया गया। सिंचाई क्षेत्र में कड़ान सिंचाई परियोजना एवं अन्य परियोजना से सिंचाई का रकबा बढ़ा है। पेयजल सुविधा के लिए पानी की टंकी, नलजल योजना एवं समूह नलजल योजना से 163 ग्रामों में 24 घंटें पेयजल सुविधा के लिए प्रयास किए गए है। वहीं स्वास्थ्य सुविधा के लिए अस्पताल एवं भवनों का भी निर्माण कराये गए है। मेरा हर संभव प्रयास रहता है कि क्षेत्र का हर गांव एवं नगर तरक्की कर सर्वसुविधायुक्त हो।  


विकास यात्रा में विधायक श्री लारिया के साथ मकरोनिया के दिलीप नायक, नगर परिषद् कर्रापुर अध्यक्ष श्रीमति मीरा गुलाब अहिरवार, नगर परिषद् कर्रापुर उपाध्याक्ष श्रीमति वर्षा शैलेंद्र सिंह, नगर परिषद् अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री भानू प्रताप सिंह, अशोक सिंह पड़रिया, गोविंद सिंह, महेश नेमा, पार्षदगण जितेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, चन्द्रभान सिंह, माधव सिंह, भरत सिंह, सौरभ जैन, यशपाल पटेल, कमलेश पटेल, प्रशांत अहिरवार, नरेंद्र सिंह टीलाखेड़ी, सुरेंद्र तिवारी, बीरबल पटेल, जाहर सिंह, देवेंद्र सिंह सिमरिया, बृजेश सिंह सिमरिया, हजारों की संख्या में वार्डवासी सहित प्रशासनिक अमला साथ रहा।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive