पीएम के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाले पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को मिली जमानत
राज्य स्तरीय भुवनभूषण देवलिया पत्रकारिता सम्मान अलंकरण समारोह एवं व्याख्यान 4 मार्च को
ढाई महीने महीने बाद मिली जमानत
मामला 11 दिसंबर 2022 का है जब पटेरिया पन्ना जिले के मंडलम में कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था, मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा। दलितों का, आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है। संविधान अगर बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो। हत्या इन द सेंस... हराने के लिए तैयार रहो। दूसरे दिन पटेरिया का बयान सामने आया था। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा था- मैं गांधी को मानने वाले हूं और गांधी को मानने वाला हत्या की बात नहीं कर सकता। मेरा VIDEO गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है।
काग्रेस नेता राजा पटेरिया दमोह जिले की हटा सीट से 1992 और 1998 में चुनाव जीते थे। और दिग्विजय सिंह सरकार में मंत्री बने। इसके बाद 2009 और 2014 में खजुराहो लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकिट पर चुनाव लडे और पराजित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें