पूछता है सागर: कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

पूछता है सागर: कांग्रेस ने  भाजपा पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

सागर। भाजपा प्रदत्त महंगाई बेरोजगारी बेकारी के खिलाफ आदरणीय मल्लिकार्जुन खड़गे की राष्ट्रव्यापी बुलंद आवाज को आम जनता तक पहुंचाने तथा आदरणीय राहुल गांधी जी के देशव्यापी सामाजिक सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाने की दिशा में कमलनाथ के आदेशानुसार प्रदेश के जन जन का दुख दर्द दूर करने के प्रशस्त मार्ग पर आगे बढ़ते हुए" पूंछता है सागर "कार्यक्रम का छठा चरण चेतन्य हॉस्पिटल के सामने आयोजित किया गया।
श्रृंखलाबद्ध पूंछता है सागर कार्यक्रम के आयोजक मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रमाकांत यादव ने कहा कि जिस तरह से  सागर विधायक ने दुबे तालाब को खत्म कर दिया। उसी तरह यदि सत्ता इन्हीं के हाथों में रही तो लाखा बंजारा झील में भी कालोनियां बनना दूर की बात नहीं है।  स्मार्ट सिटी तो केवल माध्यम है।
पूंछता है सागर कार्यक्रम के प्रभारी राजकुमार कोरी ने कहा हंसा हंसा कर और खिला पिला कर किसी व्यक्ति को कैसे मारा जाता है यह स्मार्ट सिटी लिमिटेड सिखलाती है कि कैसे तालाब को खत्म करना है विकास के नाम पर आम जनता के धन को निगलना है।
 नवनियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा भाजपा जनप्रतिनिधियों ने जो भ्रष्टाचार किए हैं  इस कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेस पार्टी घर-घर वार्ड वार्ड जायेगी आम जनता को बताएगी।
 मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं भोपाल के प्रभारी सुरेंद्र चौबे ने कहा कि पूंछता है सागर कार्यक्रम भाजपा नेताओं की पोल खोल रहा है यह कार्यक्रम अब अनवरत जारी रहना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्षा रेखा चौधरी ने कहा कि शहर की सुंदरता के नाम पर निर्माण और निर्माण की आड़ में भ्रष्टाचार -भाजपा जनप्रतिनिधियों की जेब भरने का काम सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कर रही है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव मुकुल पुरोहित ने कहा कि भाजपा नेतागण एवं स्मार्ट सिटी दोनों आपस में मौसेरे भाई जैसे हो गए हैं पूरे शहर को तहस-नहस कर आम जनता के दैनिक जीवन की गति को शिथिल कर दिया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा नेता निखिल चौकसे ने कहा कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा किए गए हर कार्य की यदि जांच की जाए तो पूरे कार्य में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं निकलेगा। पूर्व पार्षद जिला कांग्रेस जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष भैयन पटेल ने कहा पूंछता है सागर कार्यक्रम से भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है बस इंतजार कीजिए।
ये रहे मोजूद: 
पूंछता है सागर कार्यक्रम की संयोजिका भावना रोहण, प्रमिला सिंह ठाकुर पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे राहुल चौबे डॉ सी बी तिवारी अतुल रामजी दुबे सह संयोजक लीलाधर सूर्यवंशी ठाकुरदास कोरी आशीष ज्योतिषी योगराज कोरी नरेंद्र मिश्रा महेश जाटव जितेंद्र चौधरी राजेश ठाकुर पवन पटेल हेमकुमारी कुर्मी किरनलता सोनी रजिया  खान आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मीनारायण सोनकिया ने किया एवं आभार प्रदर्शन शरद पुरोहित ने किया कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विमल जैन प्रदीप गुप्ता राम गोपाल खटीक मोनी केसरवानी देवेंद्र तोमर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव रवि सोनी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओंकार साहू अवधेश तोमर सैलू तोमर प्रदीप पांडे सुनील पाहबा महेश अहिरवार अनिल पुराणी प्रभात जैन अमित चौरसिया राजेश ठाकुर रोहित मांडले नीलेश अहिरवार पवन जाटव मान सिंह चौधरी कमलेश अहिरवार कमलेश चौधरी एडवोकेट बिरेंद्र राजे सुल्तान कुरेशी पार्षद चमन अंसारी ताहिर खान संध्या राजपूत सुधीर तिवारी गिरधारी सोनी दामोदर कोरी राजेश कोरी  आदि सभी उपस्थित थे


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive