रिटायर्ड सब इंजीनियर स्व प्रकाश चंद सिंघई कॉ बीएमसी में हुआ देहदान
सागर। इतवारी निवासी श्री प्रकाश चंद्र सिंघई की पार्थिव देहदान डॉक्टर सिद्धार्थ राय शरीर रचना विभाग प्रमुख (एनोटॉमी ) के मार्गदर्शन में बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर में हुआ। इसके पहले उनके निवास पर अंतिम दर्शन लोगो ने किए ।
देहदान के समय स्वर्गीय प्रकाश सिंघई के बाल सखा समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर व वरिष्ठ नेता भोलेश्वर तिवारी , गांधी वादी नेता हेमचन्द्र जैन ,पूर्व विधायक सुनील जैन कमलेश बघेल राकेश मुखारया नरेश यादव,पप्पू गुप्ता,लक्ष्मण सिंह, शैलेन्द्र ठाकुर बब्बू यादव रीतेश तिवारी राजेश केशरवानी राकेश राय शरद अग्रवाल मनोज डेंगरे राजकमल केशरवानी भरत तिवारी विवेक तिवारी निरंजन पाठक नीरज मुखारया, संदीप सबलोक व उनके पुत्र पंकज अतुल आशीष बहन सयोगिता डॉक्टर जिनेश जैन रीवा मोजूद रहे।
ओम शांति।पंकज भाई ने अपने पूज्य पिताजी की देहदान कर अनुकरणीय कार्य किया है/ संजीव सराफ
जवाब देंहटाएं