डा गौर विवि सागर: दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति ने ली बैठक

डा गौर विवि सागर: दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति ने ली बैठक 


सागार.28 फरवरी,2023. डॉक्टर हरीसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय सागर के 31वें दीक्षांत समारोह के आयोजन के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में दीक्षांत सलाहकार समिति और विभिन्न समितियों समन्वयक और उपसमन्वयकों की बैठक प्रशासनिक भवन के गौर समिति कक्ष में संपन्न हुई. बैठक में कुलपति ने विभिन्न समितियों से आयोजन की तैयारियों की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. 


1053 हुए  रजिस्ट्रेशन

दीक्षांत समारोह के मुख्य समन्वयक प्रो. नवीन कानगो ने बताया कि 14 मार्च 2023 को आयोजित होने वाले विश्वविद्यालय के 31वें दीक्षांत समारोह के लिए 1053 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है. जो छात्र-छात्राएं दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे उनके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जल्द ही जारी किये जायेंगे. इसके लिए छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाईट का अवलोकन करते रहें. बैठक में विश्वविद्यालय के संकाय मामले के निदेशक प्रो. पी. के. कठल निदेशक-शोध एवं विकास प्रो. हेरेल थॉमस, प्रो. संजय जैन, प्रो. सुबोध जैन, कुलानुशासक प्रो. चंदा बेन, प्रो. जी एल पुणताम्बेकर, प्रो. उमेश पाटिल, डॉ. ललित मोहन, कुलसचिव संतोष सोहगौरा, प्रो. वंदना सोनी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. एस. पी. गादेवार तथा विभिन्न समितियों के समन्वयक एवं उपसमन्वयक उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें