Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों पर दर्ज हुए झूठे मामलों की जांच कराने का दिया आश्वासन

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों पर दर्ज हुए झूठे मामलों की जांच कराने का दिया आश्वासन


सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नगर आगमन पर बुधवार को पत्रकार कल्याण महासंघ ने हैलीपेड पर ज्ञापन सौंपते हुए पत्रकारों पर दर्ज हुए झूठे मामलों को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की। इस दौरान संघ के प्रदेश महासचिव दिनेश जैन शिल्पी ने कहा कि विगत एक वर्ष में एक दर्जन से ज्यादा पत्रकारों पर झूठे प्रकरण दर्ज हुए हैं। जिसमें पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए केवल आवेदन पर ही मामले दर्ज कर लिए। 
पत्रकार गजेंद्र ठाकुर ने कहा कि पत्रकारों पर मामले दर्ज करने के लिए पुलिस खुद आवेदक ढूंढकर लाने का काम भी कर रही है। बगैर जांच और पूछताछ के पत्रकारों पर मामले दर्ज कर दिए जाते हैं। प्रवेश संवाद के संपादक श्रीकांत त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पत्रकारों पर दर्ज हुए मामलों की निष्पक्ष जांच की जाए और झूठे आवेदन देने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज हो। अन्यथा समस्त पत्रकार सड़कों पर उतरकर सरकार के विरुद्ध आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन, प्रशासन और पुलिस की होगी। ज्ञापन के बाद मुख्यमंत्री ने सभी मामलों में जांच तत्परता से जांच कराने की बात कही। इस दौरान जिलाध्यक्ष मनीष तिवारी, नीलेश कुमार, शिवम तिवारी, पृथ्वी सुरेंद्र सिंह, शुभम श्रीवास्तव आदि पत्रकार मौजूद थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive