उपसंचालक लोक शिक्षण सागर ने किया स्कूलों का निरीक्षण, कमियां मिलने पर नोटिस जारी

उपसंचालक लोक शिक्षण सागर ने किया स्कूलों का निरीक्षण, कमियां मिलने पर नोटिस जारी


सागर।  उपसंचालक लोक शिक्षण संभाग सागर प्राचिश जैन  ने आज सागर जिलांतर्गत शास. एकीकृत उ.मा.वि. बहरोल विकासखण्ड बण्डा एवं शास. एकीकृत उ.मा.वि. बहेरिया साहनी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों मे भारी लापरवाही पायी गयी शास. एकीकृत उ.मा.वि. बहरोल में शिक्षक श्री अरविन्द दुबे, प्राथमिक शिक्षक श्री राकेश अहिरवार, जनशिक्षक श्री भूपेन्द्र सिंह राजपूत, अतिथि शिक्षक रक्षा विश्वकर्मा, श्री रोशन अहिरवार, श्री मानसिंह लोधी अनुपस्थित पाए गए। कुछ शिक्षक केवल अवकाश आवेदन पत्र रखकर बिना अवकाश स्वीकृत कराए ही शाला छोड़ देते हैं। जबकि परीक्षाएं नजदीक होने की स्थिति में अतिआवश्यक कारणों पर ही अवकाश स्वीकृत होना चाहिए। 


शास. एकीकृत उ.मा.वि. बहरोल में श्रीमती पूजा विश्वकर्मा माध्यमिक शिक्षक ने केवल सादे कागज पर ही चिकित्षा अवकाश प्रस्तुत करना पाया गया, जबकि इस हेतु निर्धारित फार्म-3 देना आवश्यक है। इसके उपरांत संबंधित शिक्षिका का नियमविरूद्ध तरीके से वेतन आहरित किया जाना पाया गया। प्राथमिक विभाग में कुल 153 में से केवल 69 विद्वार्थी, माध्यमिक विभाग में 140 में से केवल 40 विद्यार्थी एवं हायर सेकेण्डरी में 551 में मात्र 205 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए। 

विद्यार्थियों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। छात्रों के गृह कार्य की शिक्षकों द्वारा नियमित रूप से जांच होना नहीं पाया गया। जनशिक्षा केन्द्र बहरोल एवं बहेरिया मसवासी में जनशिक्षकों द्वारा राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप मॉनीटरिंग किया जाना नहीं पाया गया।



 माध्यमिक शाला बहेरिया साहनी में प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती ज्योति अहिरवार शाला के प्रभार में है जबकि वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षक श्रीमती राजकुमारी गौंड़ एवं श्री हरीश कुमार पटवा माध्यमिक शिक्षक को प्रभार मिलना चाहिए। माध्यमिक शाला बहेरिया मसवासी में 259 में से केवल 111 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए। विद्यालयों पाई गई अनियमितताओं के फलस्वरूप संबंधित प्राचार्य / शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए ।


▪️

▪️



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें