प्रभारी मंत्री व जिला कलेक्टर पर पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अमर्यादित भाषा क्षमा योग्य नही : विधायक प्रदीप लारिया

प्रभारी मंत्री व जिला कलेक्टर पर पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अमर्यादित भाषा क्षमा योग्य नही : विधायक प्रदीप लारिया 

सागर। विगत दिनों कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी द्वारा जिला प्रभारी मंत्री व जिला कलेक्टर पर की अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से सुरेंद्र चौधरी द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए सुरेंद्र चौधरी को कांग्रेस से निष्कासित करने कि मांग की है

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए श्री लारिया ने कहा की संवैधानिक
पदों पर आसीन सम्मानीय व्यक्तियों पर कांग्रेस कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी द्वारा प्रयोग की आमर्यादित भाषा क्षमा योग्य नहीं है श्री चौधरी वकालत की शिक्षा ग्रहण की लेकिन उनकी इस प्रकार की भाषा  शैली से उनकी योग्यता पर भी प्रश्न चिन्ह लगाती हैं।
साथ ही श्री लारिया ने कहा की कांग्रेस राजनैतिक लाभ के लिए हमेशा ही दोहरा चरित्र अपनाती है एक तरफ जग्गू हत्याकांड के अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करती है तो वही दूसरी तरफ उन्हीं के पदाधिकारी अपराधियों पर की गई प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह लगाकर अपराधियों का बचाव करती है।
श्री लारिया ने पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी को ज्ञापन वीर व विज्ञप्ति वीर की संज्ञा देते हुए कहा की क्षेत्र की जनता उनकी कार्यप्रणाली से भली-भांति परिचित है यही कारण है की श्री चौधरी ने लगातार तीन चुनाव हारकर हैट्रिक पूरी की है विधायक मंत्री रहते हुए सुरेंद्र चौधरी या कांग्रेस की सरकार द्वारा नरयावली क्षेत्र के विकास के लिए कोई काम नहीं किया गया इसलिए अब वह नरयावली क्षेत्र में हो रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों को देखकर बौखला रहें है और आमर्यादीत भाषा का सहारा ले रहें हैं
पत्रकार वार्ता में जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन जिला सह मीडिया प्रभारी आलोक केशवानी जिला उपाध्यक्ष चैन सिंह ठाकुर मंडल अध्यक्ष आफिसर यादव उपस्थित रहें।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive