कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ कूटरचित पोस्ट प्रसारित करने वालों पर प्रकरण दर्ज कराने सौंपें ज्ञापन
सागर। पंजाब केसरी संस्थान (मप्र-छग) एवं मप्र भाजपा प्रवक्ता डॉ. हितेश वाजपेयी द्वारा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुराने वीडियो के साथ छेड़छाड़, कूट रचना कर जनता में विद्वेष फैलाने तथा उनकी छवि को धूमिल करने का कुप्रयास कर अपराधिक कृत्य करने के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही किए जाने को लेकर कांग्रेसजनों ने विभिन्न थानों कैंट, मकरोनिया और मोतीनगर में पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर पंजाब केसरी संस्थान (मप्र- छग) एवं मप्र भाजपा प्रवक्ता डॉक्टर हितेश वाजपेयी के विरूद्ध तत्काल प्रथम सूचना, रिपोर्ट, धारा 295 क, 420, 465, 469, 505 (2), 500 एवं 120-बी भारतीय दंड विधान एवं सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम की धारा 66, 67 व 68 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन,शहर कांग्रेस के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री मुकुल पुरोहित, बुंदेल सिंह बुंदेला,सुरेंद्र चौबे,रामकुमार पचौरी, राकेश राय,शरद राजा सेन,संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फिरदोष कुरैशी,देवेंद्र कुर्मी,हरदीप होरा, अशरफ खान, महेश जाटव,अवधेश तोमर, शैलेंद्र तोमर, राहुल चौबे,राजू राठोर,पप्पू गुप्ता,अभिषेक पाठक, रूपम उमाहिया, विकास चौकसे,दीपक दवे, आनंद हेला,अबरार सौदागर,जयदीप तिवारी, समीर मकरानी, हर्षित तिवारी,
सुधीर तिवारी,रोशन अनुरागी, अक्षत कोठारी, सागर साहू,दीपक कुर्मी, एंपायर सुनील लारिया, राजेंद्र साहनी,विजय पाराशर,लल्ला यादव, रोहित वर्मा,दुर्गेश अहिरवार,समीर खान, अजय बमदेले,मोनू जैन,पवन जाटव,राजेश श्रीवास,सलमान खान, एडवोकेट वीरेंद्र चौधरी, शहजाद निहारिया, कमल मासाब,सोनू शुक्ला,जगन्नाथ लारिया, जय रेकवार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें