Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कानपुर-झांसी डिफेंस कॉरिडोर को सागर तक बढ़ाया जाए: रघु ठाकुर


कानपुर-झांसी डिफेंस कॉरिडोर को सागर तक बढ़ाया जाए: रघु ठाकुर

सागर 1 फरवरी2023 . सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा द्वारा आगामी 20 फरवरी को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास के लिए धरना दिया जायेगा.
मोर्चा के संरक्षक रघु ठाकुर ने आज मिडिया से चर्चा में  कहा कि हॉकी के जादूगर ध्यानचंद और सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ सर हरीसिंह गौर को भारत रत्न देने की मांग लंबे समय से की जा रही है. गौर-गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री ने भी सागरवासियों को आश्वस्त किया था कि हम इस बात को उठायेगें मगर प्रधानमंत्री के साथ भी बैठक में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई. उन्होने कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री द्वारा कानपुर-झांसी डिफेंस कॉरिडोर का उद्घाटन किया है. मोर्चा ज्ञापन देकर मांग करेगा कि कॉरिडोर को सागर तक बढ़ाया जाए. सागर भी बड़ा छावनी क्षेत्र है जो कि जबलपुर के नजदीक है. ललितपुर में भी एक समय डायनामाईट का कारखाना रहा है. उन्होने कहा कि संसद को मुखर बनाने के लिए जनमत को आगे आना होगा. बुंदेलखंड अंचल के विकास के लिए दलीय सीमाओं को तोडऩा होगा. रेल सुविधाओं को लेकर उन्होने कहा कि लगभग छह वर्ष पूर्व रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत योजनाओं को वित्त मंत्रालय ने बजट नहीं दिया. इंदौर-हावड़ा भोपाल हावड़ा को प्रतिदिन और दमोह नागपुर एक्सप्रेस शुरू की जाए. साथ ही कोरोना काल से बंद रियायतें पुन: शुरू की जाए.


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive