कांग्रेस ने भाजपा प्रवक्ता हितेष वाजपेयी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करने ज्ञापन दिया

कांग्रेस ने  भाजपा प्रवक्ता हितेष वाजपेयी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करने ज्ञापन दिया 


सागर ।  पंजाब केसरी संस्थान (मप्र-छग) एवं भाजपा प्रवक्ता डॉ. हितेश वाजपेयी द्वारा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी के पुराने वीडियो के साथ छेड़छाड़, कूट रचना कर जनता में विद्वेष फैलाने तथा उनकी छवि को धूमिल करने का कुप्रयास कर अपराधिक कृत्य करने के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही किए जाने को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसजनों की अगवाई में गोपाल गंज थाने पहुंचकर  थाना प्रभारी कमल सिंह को ज्ञापन सौंपकर पंजाब केसरी संस्थान (मप्र-छग) एवं मप्र भाजपा प्रवक्ता डॉक्टर हितेश वाजपेयी के विरूद्ध तत्काल प्रथम सूचना, रिपोर्ट, धारा 295 क, 420, 465, 469, 505 (2), 500 एवं 120-बी भारतीय दंड विधान एवं सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम की धारा 66, 67 व 68 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की। ज्ञापन का वाचन युवा कांग्रेस के पूर्व का. अध्यक्ष चैतन्य कृष्ण पाण्डेय ने किया। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे,अशोक श्रीवास्तव,मुकुल पुरोहित,सुरेन्द्र चौबे, अमित रामजी दुबे, राम कुमार पचौरी, अभिषेक गौर,डॉ.सी.व्ही तिवारी,शरद पुरोहित,रमाकांत यादव,राकेश राय,विजय साहू, शरद राजा सेन ,आशीष ज्योतिषी, बब्बू यादव,सिंटू कटारे,अशरफ खान, अवधेश तोमर,राहुल चौबे,शैलेन्द्र तोमर, डॉ.दिनेश पटेरिया, महेश जाटव, मेहजबीन अली,रोशनी बसीम खान,ऋचा सिंह,ताहिर खान, दीपक राजोरिया, रवि सोनी, राजेश ठाकुर, राजू ठाकुर, परषोत्तम शिल्पी, रवि उमाहिया, विकास चौकसे,जैद ख़ान, चमन अंसारी,अबरार सौदागर, सुनील पावा, सागर साहू,चक्रेश रोहित,गोलू पचौरी, अकरम पठान, गोपाल खटीक,नरेश सनकत, शहजाद निहारिया, हर्षित तिवारी, बंटी कोरी, अमित गौतम,महेश अहिरवार, सलमान खान, दीपक कुर्मी, शाहरुख खान,शिवा ठाकुर,पवन रजक, यूनुस पठान,वीरू चौधरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें