BHOPAL: सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पराग खरे सस्पेंड, एक होटल के किराया विवाद को लेकर

BHOPAL: सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पराग खरे सस्पेंड, एक होटल के किराया  विवाद को लेकर

भोपाल,12 फरवरी 2023. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सहायक पुलिस आयुक्त  यातायात   पराग खरे को निलंबित कर दिया गया है। मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग ने आज ऑर्डर जारी किया। श्री खरे पर आरोप है कि उन्होंने दो पक्षों के बीच प्रॉपर्टी विवाद में, ब्रजवासी भोजनालय द खाली कराने के लिए अपने पद और पुलिस यूनिफॉर्म का दुरुपयोग किया। दुकान खाली करने के लिए धमकी दी।


मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल से जारी आदेश क्रमांक : 525/1137302/2023 / बी-4 / दो दिनांक 12/02/2023 में लिखा है कि, श्री पराग खरे, सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात, जोन-03 द्वारा दिनांक 08.02.2023 को बृजवासी भोजनालय, भोपाल में किराया भुगतान प्राप्त करने हेतु दबाव बनाना, आवेदक अंकित वाजपेयी, निवासी, 45 लाला लाजपत राय नगर, अशोका गार्डन, भोपाल के साथ अभद्र व्यवहार एवं गंभीर कदाचरण तथा अपने पदीय कर्तव्यों का उल्लघंन करने के कारण निलंबन की कार्रवाई की गई है एवं उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive