Editor: Vinod Arya | 94244 37885

खुरई में 9.79 करोड़ के दो मार्गों की स्वीकृति मिली ,मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर

खुरई  में 9.79 करोड़ के दो मार्गों की स्वीकृति मिली ,मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर


सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर मध्यप्रदेश शासन के लोकनिर्माण विभाग ने खुरई विधानसभा क्षेत्र में 979.90 लाख की लागत से दो महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।

लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार विभाग की स्थायी वित्त समिति की 199 वीं बैठक में अनुमोदित सागर जिले की खुरई तहसील में 326.33 लाख रुपए  की लागत से 3.60 किमी लंबाई का सिंगपुर-तलापार मार्ग तथा 653.67 लाख रुपए की लागत से 7.20 किमी लंबाई के प्यासी-बनखिरिया-बडोली-गढ़ौला मार्ग के निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से मिली इस उपलब्धि से सिंगपुर-तलापार मार्ग निर्माण से खुरई विधानसभा क्षेत्र के बरोदिया वामन, गंभीरिया बुजुर्ग, तेवरी, देमना, बहरोल आदि ग्रामों के निवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इसी प्रकार प्यासी से बनखिरिया मार्ग के निर्माण से गनपत, धनौरा, बड़ोली, पाली, पहारपुर, बछऊ, वादरी, गढ़ौला जागीर के निवासियों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। जारी आदेश के अनुसार औपचारिकताएं पूरी कर निविदा जारी किए जाने के लिए कहा गया है।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive