Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विकास यात्रा : सागर में लगभग 77 लाख रूपये के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन

विकास यात्रा : सागर में लगभग 77 लाख रूपये के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन


सागर 13 फरवरी 2023

सागर विकास यात्रा के चौथे दिन इतवारी, गांधी चैक और नरयावली नाका वार्ड की संयुक्त विकास यात्रा का प्रारंभ इतवारी वार्ड स्थित षिषु मंदिर प्रागंण में कन्या पूजन के पश्चात् किया गया। जिसमें नगर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, निगमाध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार,  निगमायुक्त श्री चंद्रषेखर शुक्ला, पार्षद, जनप्रतिनिधिगण के साथ विभिन्न योजनाओं तथा प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना तथा स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों के साथ संवाद किया गया जिसमें उनके द्वारा अपनी सफलता की कहानियॉं बतायी गई जिसमें आम नागरिकों की सहभागिता रही।
विधायक श्री षैलेन्द्र जैन ने कहा कि वर्श 2003 के पहिले म.प्र. को बीमारू राज्य कहा जाता था लेकिन वर्श 2003 के बाद जब से मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेष में इतना विकास हुआ कि हमारा प्रदेष विकसित राज्यों की श्रेणी में आ गया है। इस विकास का फायदा हमारे शहर को भी मिला और मुख्यमंत्री ने सागर को स्मार्ट सिटी में षामिल कराया जिसके परिणाम स्वरूप स्मार्ट सिटी के माध्यम से करोड़ो रूपयों के विकास कार्य हो रहे है, जिसमें बड़े शहरों की भांति सड़को का निर्माण, अर्न्तराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम और खेल परिसर में स्टोट्रफ मैदान जो कभी सपना था अब वह पूरा होगा।


महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेष में जो समग्र विकास के कार्य किये जा रहे है, उसकी तस्वीर सबके सामने है और मुख्यमंत्री की विकास की सोच के अनुरूप सांसद, .विधायक और महापौर एवं संपूर्ण निगम परिषद नगर विकास के कार्यो में लगे है। उसी प्रकार प्रदेष का विकास देखना है तो वर्ष 2003 के पहिले म.प्र.की सड़को, विद्युत व्यवस्था और मूलभूत सुविधाओं की क्या दषा थी और वर्श 2003 के बाद अब प्रदेष में सड़क, बिजली एवं अन्य विकास कार्यो की क्या स्थिति है, इसका तुलनात्मक अध्ययन कर लें तो आपको पता चल जायेगा।


निगमाध्यक्ष श्री वृन्द्रावन अहिरवार ने कहा कि विकास यात्रा के माध्यम से अभी तक जो कार्य शेष रह गये थे उनको पूर्ण किया जा रहा है साथ ही षासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से जो व्यक्ति वंचित रहे गये थे उनको घर-घर जाकर लाभ दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री की मंषा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति हितलाभ लेने से वंचित न रहें।
भूमिपूजन / घोशणाणएंः- विकास यात्रा के दौरान इतवारी वार्ड में 12-12 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 2 स्मार्ट ऑगनबाडी केन्द्र निर्माण कार्य का भूमिपूजन तथा इतवारी वार्ड में मंगल भवन बनाने हेतु लगभग 35 लाख की राषि का भूमिपूजन किया गया एवं  इतवारी वार्ड में 8 लाख रूपये की राषि से बाबड़ी जीर्णोद्वार का लोकार्पण किया गया।  गांधीं चैक वार्ड में बने सामुदायिक भवन की पहली मंजिल और बनाने 10 लाख की राषि शीघ्र स्वीकृत कराने एवं रामबाग मंदिर से नागेष्वर मंदिर तक असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को रोकने स्मार्ट सिटी के माध्यम से सी.सी.टी.व्ही कैमरा लगवाने व मॉडल स्कूल के पास स्टेप गार्डन बनाने का प्रस्ताव तैयार कर अध्यक्ष और परिशद के सदस्यों के सहयोग से मुख्यमंत्री से स्वीकृत कराके मिलकर प्रयास करने की घोषणा की।

हितग्राहियों को किया लाभांवितः- विकास यात्रा के दौरान दो हितग्राहियों को संबल योजना का हितलाभ, मख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत् 24 हितग्राहियों को वृद्वावस्था पेंषन योजना, 21 हितग्राहियों को राषन पर्ची वितरित की गई, पी.एम.स्वनिधि के अंतर्गत 77 हितग्राहियों के प्रकरण स्वीकृत किये गये, स्वरोजगार योजना अंतर्गत 3 प्रकरण स्वीकृत किये गये, कौषल प्रषिक्षण के माध्यम से 6 हितग्राहियों को रोजगार हेतु स्वीकृति प्रत्र, स्व सहायता समूह बैंक लिंकेज के 3 प्रकरण स्वीकृत कर लाभान्वित किया गया। विकास यात्रा के दौरान खाद्य पर्ची के 20 आवेदन, पेंषन के 24 एवं आवास निर्माण हेतु 14 आवेदन एवं पी.एम.स्वनिधि के 4 आवेदन प्राप्त किये गये।
जनसेवा कार्य के लिये सम्मानित कियाः- विधायक श्री षैलेन्द्र जैन, महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी, निगमाध्यक्ष श्री वृन्द्रावन अहिरवार, निगमायुक्त श्री चंद्रषेखर षुक्ला द्वारा मढ़िया नाका स्कूल के पास रहने वाले श्री अनिल पालीवाल जिन्होंने स्वयं की जगह को विद्युत पोल लगाने हेतु स्वेच्छा से दे दिया ताकि विद्युत तारों के कारण कोई अप्रिय घटना ना हो उनके इस कार्य के लिये उन्हें सम्मानित किया गया साथ ही अंकित पालीवाल जिन्होने कम उम्र में सी.ए.की है और युवाओं को मार्गदर्षन देते है उनके इस कार्य के लिये सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्रीमति अनु षैलेन्द्र जैन, श्रीमति लता बानखेडे़, श्रीमति संध्या भार्गव, पार्शद विनोद तिवारी, अनूप उर्मिल, सुश्री मेघा दुबे, श्रीमति पूजा राधेष्याम सोनी, श्रीमति कंचन सोमेष जड़िया, सविता साहू, रीतेष तिवारी,  पूर्व पार्शद श्री नरेष यादव, बृजकिषोर पुरोहित , लक्ष्मणसिंह , ष्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया, नवीन भट्ट, मनीश चोबे, विक्रम सोनी, याकृति जड़िया, रानी अहिरवार, रूबी पटैल, देकवा सोनी, देवेन्द्र पप्पू फुसकेले, संजीव पांडेय, सुनील बड़ोन्या, सोमेष जड़िया, रिषांक तिवारी, प्रदीप राजौरिया, श्रीकांत जैन सहित बड़ी संख्या में नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी तथा नागरिकगण उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive