Editor: Vinod Arya | 94244 37885

खुरई विधानसभा के 7 ग्रामों में 85 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन/ लोकार्पण

खुरई विधानसभा के 7 ग्रामों में 85 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन/ लोकार्पण


 खुरई। प्रदेश सरकार की विकास यात्रा ने खुरई के 7 ग्रामों का दौरा किया। विकास यात्रा को संबोधित करते हुए श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने बहनों के कल्याण के लिए लाड़ली बहना योजना बनाई है। श्रीमती सरोज सिंह ने उपस्थित बहनों से आग्रह किया कि आगामी माह के पहले सप्ताह में इस योजना के आवेदन का काम शुरू हो जाएगा, आप इसमें आवेदन जरूरी करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, आपके ग्राम में ही शासन के अधिकारीगण आकर आपके आवेदन भरने का काम करेंगे।

     विकास यात्रा खुरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेरखेड़ी, गोलनी, नारधा, बलऊ, सिंगपुर, कुमरोल व पिपरिया गौड़ पहुंची। विकास यात्रा की मुख्यअतिथि श्रीमती सरोज सिंह ने ग्राम कुमरोल में आमसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने इन ग्रामों में 31.96 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास व 53.42 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर श्रीमती सरोज सिंह ने सिंगपुर में 326.33 लाख के 3.60 किमी लम्बे सिंगपुर से तलापार मार्ग का भूमिपूजन भी किया।  

खुरई क्षेत्र के विकास से प्रभावित होकर भाजपा में हुए शामिल

 विकास यात्रा ने मंगलवार को खुरई के 7 ग्रामों का दौरा किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह के समक्ष अनेक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली। ज्ञातव्य है कि खुरई शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में अग्रिम विधानसभा क्षेत्र है। क्षेत्र में मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा अनेकों सौगातें दीं जा रहीं हैं। जिससे प्रेरित होकर दर्जनों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली है। श्रीमती सरोज सिंह ने समस्त नवागत कार्यकर्ताओं का पार्टी में स्वागत किया है। 
 सदस्यता लेने वालों में ग्राम बेरखेड़ी से सदस्यता लेने वालों में अरविन्द ठाकुर, विशाल यादव, संदीप यादव, राजाबाबू अहिरवार, गोलू अहिरवार, मुरलीधर अहिरवार, जाहर अहिरवार, श्याम आदिवासी, बलराम यादव, हेमंत लिटोरिया, रूपसींग राय, अभिषेक राय, ग्राम गोलनी से रामजी पस्तोर, चंदन अहिरवार, भगवानदास अहिरवार, अभिषेक अहिरवार, राहुल सेन, सुमेर रैकवार, जोधन सिंह अहिरवार, श्रीमती माया मोहन अहिरवार, श्रीमती रानी कुशवाहा, बसंतराम अहिरवार, सनतकुमार अहिरवार, रामचरन अहिरवार, छोटू रजक, रूपेश अहिरवार, अखिलेश अहिरवार, श्रीमती दीपती अहिरवार, कमलेशरानी अहिरवार, संध्यारानी अहिरवार, मुन्देश अहिरवार, नीलेश रजक, ग्राम नारधा से नीलेश कुशवाहा, प्रवेन्द्र अहिरवार, थानसींग अहिरवार, रामदास अहिरवार, तिलक अहिरवार, मनोज सेन, रूपेश यादव, राजू आदिवासी, जीवन यादव, रवेन्द्र रघुवंशी, भैयालाल आदिवासी, ग्राम पिपरियागौंड़ से कमल आदिवासी, जितेन्द्रर आदिवासी, दबतर आदिवासी, सुषमा, विश्वास, सोनकुवर, साधमा, सोनम बाई, गोदन बाई, गुरौ बाई मुख्य रूप से शामिल हैं।

85.38 लाख के विकास कार्य के लोकार्पण, भूमिपूजन


     विकास यात्रा के दौरान श्रीमती सरोज सिंह ने ग्राम बेरखेड़ी में 2.5 लाख लागत के सामुदायिक भवन व 1 लाख के चबूतरा निर्माण का शिलान्यास, गोलनी में 10.48 लाख लागत के सीसी रोड एवं आईटी सेंटर गोलनी, 5.76 लाख के आरसीसी नाली निर्माण व 2 लाख के पाईप लाईन विस्तारीकरण का लोकार्पण, नारधा में 6.28 लाख लागत के आरसीसी नाली निर्माण, 9.97 लाख के सीसी रोड, 4 लाख के सामुदायिक भवन का लोकार्पण व 2 लाख लागत के पाइप लाइन विस्तारीकरण का भूमिपूजन, बलऊ में 2 लाख लागत के टीनशेड व 4 लाख लागत के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन, सिंगपुर में कुमरोल में 2 लाख लागत के पाइप लाइन विस्तारीकरण व 13.84 लाख के अमृत सरोवर को भूमिपूजन, पिपरिया गौड़ में 3.62 लाख के सामुदायिक स्वछता परिसर व 3 लाख लागत के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन और 14.93 लाख लागत के चैकडेम का लोकार्पण किया। 

जनकल्याणकारी योजनाओं का मिल रहा लाभ

श्रीमती सरोज सिंह ने बताया कि आवास योजना में बेरखेड़ी, गोलनी, नारधा, बलऊ, सिंगपुर, कुमरोल और पिपरिया गौड़ में अब तक 577 हितग्राहियों को पीएम आवास योजना का लाभ, आवास प्लस की सूची में 128 शेष हितग्राही, 483 हितग्राहियों को पेंशन, स्वच्छ भारत अंतर्गत लाभांवित 1083 हितग्राहियों को लाभ दिया गया है। वहीं 2322 हितग्राहियों को आयुष्मान भारत योजना के कार्ड व 50 को ई-संबल कार्ड्स का वितरण किया गया है। 

     गावों में हो चुके हैं करोड़ों के विकास कार्य- श्रीमती सरोज सिंह ने विभिन्न ग्रामों में अपने संबोधन के दौरान बताया कि ग्राम बेरखेड़ी में 2.81 करोड़, गोलनी में 2.09 करोड़, नारधा में 5.61 करोड़, बलऊ में 11.70 करोड़, सिंगपुर में 8.27 करोड़, कुमरोल में 18.51 करोड़, पिपरिया गौड़ में 1.14 करोड़ के विकास कार्य किए गए हैं। इन विकास कार्यों में प्रधानमंत्री आवास, सीसी सड़कें, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, प्राथमिक शाला भवन, मुक्तिधाम, आंगनवाड़ी भवन, नाली निर्माण, टीनशेड, पेयजल आपूर्ति, विद्युतीकरण सहित अनेक विकास कार्य शामिल हैं। इसके अलावा संबल योजना, आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री भूस्वामित्व योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्र की जनता को निरंतर दिया जा रहा है।

     इस अवसर पर जितेन्द्र सिंह धनोरा, जमना प्रसाद, राजेन्द्र नगदा, अंकित ठाकुर, ओमप्रकाश घोरट, पुष्पेन्द्र ठाकुर, देवी सींग लोधी, ऋषिराज खेरा, क्रोध विश्वकर्मा, सौरभ सैनी, राजकुमार राजपूत, पिंटू सिमरिया, सचिन पटैल, राजपाल राजपूत, जगभान सिंह, मूरत सिंह, रघुराज सिंह, सुदामा सिंह, निरंजन सिंह, अवतार सिंह, रंजीत सिंह, मुसाब सिंह, अनिल सेंगर, दीपेश राजपूत, राजकुमार लिटोरिया, ओमकार दुबे, जगतप्रसाद राय, वीरसींग यादव, रामेश्वर राय, विशाल, द्वारका, लाखन ठाकुर, हल्के अहिरवार, कम्मोद अहिरवार, रोहित अहिरवार, गोलू अहिरवार, रत्तू अहिरवार, अरविंद ठाकुर, हरीसींग ठठाकुर, नारान ठाकुर, महादेव यादव, हरिराम यादव, द्वारका राय, राममिलन, नरेन्द्र सिंह, शान्तनू, इन्दर सिंह, गुड्डे सरपंच सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। 


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive