सागर में विकास यात्रा में 63.41 लाख के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन
सागर। विकास यात्रा के 11 वे दिन सागर की विकास यात्रा संकट मोचन हनुमान मंदिर भीतर बजार जवाहर गंज वार्ड से प्रारम्भ होकर लाजपत पुरा वार्ड, गऊघाट मंदिर होते हुए परकोटा वार्ड के साईं मंदिर के पास सम्पन्न हुई। इस विकास यात्रा में नगर विधायक शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी, निगमाध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, नगर निगम आयुक्त श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, संबंधित वार्ड पार्षद, जनप्रतिनिधि गण और नागरिक गण शामिल हुए।विकास यात्रा में पूर्व सांसद श्री लक्ष्मी नारायण यादव भी शामिल हुए।
विकास यात्रा में 63.41 लाख के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया। विकास यात्रा के दौरान परकोटा वार्ड में 34.75 लाख की लागत से बनने वाले मंगल भवन एवं 16.66 लाख की लागत से नाली निर्माण एवं सीसीरोड निर्माण, 12 लाख की लागत से स्मार्ट आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया। साथ ही संबल योजना के 6, स्वरोजगार योजना के 3 हितग्राहियों, सहित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत 36 हितग्राहियों को पेंशन का हितलाभ, 15 हितग्राहियों को राशन पर्ची का हितलाभ, 14 हितग्राहियों को आवास योजना के अंतर्गत हितलाभ प्रदान किया गया। इसके अलावा 32 हितग्राहियों को पीएम स्वानिधि , 2 बैंक लिंकेज और 4 हितग्राहियों को कौशल प्रशिक्षण हितलाभ पत्र दिया गया।
नगर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि अपने इतिहास को संजोकर रखना अत्यंत आवश्यक है। जो समाज अपना इतिहास भुला देता है उसे दुनिया भुला देती है। स्मार्ट सिटी के द्वारा प्रथमिकता से सागर के गौरवशाली इतिहास की गवाह धरोहरों को सहेजने का कार्य किया जा रहा है। सागर किले के नजरबाग पैलेस का सुंदर कायाकल्प किया गया है। परकोटा दीवार पर पेंट और लाइटिंग कर सुंदर बनाया गया है। इसके साथ ही ऐतिहासिक झील, कुओं, बावड़ियों, ऐतिहासिक ईमारतो जैसे मोराजी स्कूल, सर्किट हाउस आदि का सुंदर पुनर्विकास कर सहेजने का कार्य किया जा रहा है।
महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी ने कहा की अहाता बंदी जैसे संवेदनशील आबकारी नीति बनाकर माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी ने मध्यप्रदेश और सागर के विकास को गति देने और समाज सुधार के साथ ही महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक और अनमोल मोती पिरोने का कार्य किया है। इसके लिए यहां उपस्थित हम सभी महिलाएं माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हैं। नशे को हतोत्साहित करने वाली इस नीति से महिलाओं बच्चियों के साथ ही कई परिवारों को संबल मिलेगा नागरिक नशे से मुक्त होकर अपने शहर प्रदेश व देश के विकास में सहयोगी बनेंगे। इस दौरान यात्रा में उपस्थित सैकड़ों महिलाओं ने माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद व आभार दिया।
महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने कहा कि सागर के विकास की यात्रा 2003 के बाद जनता के आशीर्वाद से प्रारम्भ हुई जो आज सागर को एक स्मार्ट सिटी बनाते हुए निरंतर चलती जा रही है। स्मार्ट सिटी के हजार करोड़ के बजट से शहर विकास के विभिन्न आयामों पर सतत कार्य किए जा रहे हैं। स्मार्ट रोड फेस-1, रोड फेस-2 एवं रोड फेस-3 में सागर की मुख्य सड़क मार्गों का स्मार्ट रोड कॉरिडोर, फोर लेन, टू लेन सड़कों के रूप में चैड़ीकारण कर सुंदर व व्यवस्थित निर्माण किया जा रहा है।
परकोटा वार्ड के पार्षद श्री शैलेंद्र ठाकुर ने कहा कि परिषद को बने अभी 6 महीने हुए हैं इस दौरान परकोटा के 72 नागरिकों को केंद्र व राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा चुका है और प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।
ये रहे मोजूद
विकास यात्रा में पार्षद श्री शैलेन्द्र ठाकुर, पार्षद श्रीमति सुमन रामराकेष साहू, एडव्होकेट श्री कृष्णवीर सिंह ठाकुर, पूर्व पार्षद श्री नरेश यादव, विकास यात्रा प्रभारी श्री रामकुमार साहू, मंडल अध्यक्ष श्री मनीष चैबे ,श्री विक्रम सोनी ,श्री रितेश मिश्रा सहित, श्री डब्बू साहू, श्री निकेश गुप्ता ,अर्पित पांडे ,जय श्री चढ़ार, सोमेश सोनी, भरत माते सहित हजारों की संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें