दलपतपुर मैं 4 वर्षों में छह बार जैन मंदिरों में हुई चोरी, जैन पंचायत ज्ञापन व धरना देगी

दलपतपुर मैं 4 वर्षों में छह बार जैन मंदिरों में हुई चोरी, जैन पंचायत ज्ञापन व धरना देगी
सागर20 फरवरी 2023। बंडा तहसील के दलपतपुर कस्बे में स्थित श्री महावीर जिनालय मैं 19-20 फरवरी की रात्रि में अज्ञात चोरों ने दरवाजा तोड़कर छत्र और तिजोरी ले गए इसके अलावा मंदिर के मुख्य गेट को भी तोड़ा यह गेट वर्ष 2019 में 3.50 लाख की लागत से बनाया गया था घटना की सूचना मिलने पर जैन समाज के लोगों ने दलपतपुर पुलिस चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में एक खेत में तिजोड़ी पड़ी मिली और तीन छत्र भी तिजोड़ी के पास ही मिले हैं। दलपतपुर जैन समाज के सदस्यों ने बताया कि श्री सुपार्श्वनाथ जिनालय, श्री आदिनाथ जिनालय मैं 2-2 बार और आज के पहले महावीर जिनालय में 3 वर्ष पूर्व भी चोरी हो चुकी है इस प्रकार कुल 4 वर्षों में 6 वार चोर जैन मंदिरों को निशाना बना चुके हैं सागर जैन पंचायत सभा के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना ने पुलिस महानिरीक्षक को भेजें आवेदन में चोरों को शीघ्र पकड़ने का अनुरोध किया है। यदि चोरों को नहीं पकड़ा जाता है तो जैन समाज सागर अपने सभी पदाधिकारियों साथ आईजी ऑफिस पहुंच कर ज्ञापन देगी और धरना देगी जिसकी जवाबदारी पुलिस की होगी। उल्लेखनीय है 11-12 नवंबर की रात जैन तीर्थ क्षेत्र नैनागिर में भी चोरों ने जैन मंदिरों में चोरी की थी। जिसमें 21 छत्र, सवा किलो चांदी की 2 झारी और तिजोड़ी चोरी हुई थी जिसे आज तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive