सुरखी विधानसभा का हर खिलाड़ी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक जाये : गोविंद सिंह राजपूत
▪️मंत्री ट्राफी क्रिकेट महाकुंभ में अब तक हुए 404 मैच
सागर, 06 फरवरी 2023: सोमवार को बिलहरा में आयोजित फाईनल मैच में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पहुंचे जहां उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि हमारे क्षेत्र के हर युवा के हुनर को निखारने के लिये हमारी ओर से प्रयास किये जा रहे है मेरी शुभकमानायें है कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र का हर खिलाड़ी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक खेलने जाये युवाओं के लिये सुरखी विधानसभा क्षेत्र में जिम और स्टेडियम खोले गये हैं ताकि वह स्वस्थ्य रहें और हर क्षेत्र में अच्छे से अच्छा प्रदर्शन कर सकें। सोमवार को बिलहरा में आकाश सिंह राजपूत ने मंत्री ट्राॅफी के शो मैच में अब तक का सबसे तेज अर्द्ध शतक 16 गेंदो में 51 रन बनाते हुये अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। सोमवार को चार मंडलो में 30 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें चार मंडलो में 10-10 ओवर के 15 मैच खेले गये। सोमवार को सीहोरा में 3 मैच, जैसीनगर में 4 मैच, राहतगढ़ में 7 मैच, बिलहरा में फाईनल मैच खेला गया। गौरतलब है कि मंत्री ट्राफी क्रिकेट महाकुंभ में अब तक 404 मैच खेले जा चुके हैं। सीहोरा में प्री-क्वाटर, जैसीनगर में दूसरा राऊंड, राहतगढ़ में दूसरे राऊंड के मैच चल रहे है। सुरखी मंडल में आज मोकलपुर एवं मित्रता क्लब सुरखी का फाईनल मैच खेला जायेगा।
बिलहरा के फाईनल मैच में टीम शानू11 क्रिकेट क्लब बिलहरा तथा टीम किंग्स मड़खेरा सीसी के बीच मुकाबला हुआ जिसमें टीम शानू11 क्रिकेट क्लब बिलहरा ने टीम किंग्स मड़खेरा सीसी को हराया। प्लेयर ऑफ द मैच रामनिवास 3 विकेट लेकर रहे।
जैसीनगर के पहले मैच में टीम 11 क्रिकेट क्लब चांदोनी ने टीम जय महाकाल क्रिकेट क्लब जेरा को हराया प्लेयर ऑफ द मैच कुलदीप रहे। दूसरे मैच में टीम घूघर क्रिकेट क्लब ने टीम जमुनियाघोषी जयदेव बब्बा क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच अमन रहे। तीसरे मैच में टीम ओम सांई राम क्रिकेट क्लब ने टीम एकता क्रिकेट क्लब जैसीनगर को हराया प्लेयर ऑफ द मैच राघवेन्द्र पटैल रहे। चोथे मैच में टीम यंगस्टार बांसा ने टीम घोघरी ब्रदर्स क्रिकेट क्लब को हराया रमाकांत प्लयेर ऑफ द मैच रहे।
राहतगढ़ के पहले मैच में टीम ए.जे. क्रिकेट क्लब ने टीम राहतगढ़11 क्रिकेट क्लब को हराया सुनील अग्रवाल प्लेयर ऑफ द मैच रहे। दूसरे मैच में टीम परसरीकला 01 क्रिकेट क्लब ने टीम गावरी क्रिकेट क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच शुभम ठाकुर रहे। तीसरे मैच में टीम परासरीकला2 क्रिकेट क्लब ने टीम लालबाग 72 क्रिकेट क्लब को हराया रंजीत लोधी प्लेयर ऑफ द मैच रहे। चोथे मैच में टीम एम.बी.एस.के. क्रिकेट क्लब ने टीम माॅर्निंग क्रिकेट क्लब को हराया अफजल प्लेयर ऑफ द मैच रहे। पांचवे मैच में टीम एल.सीसी क्रिकेट क्लब ने इस्लामपुरा क्रिकेट क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच अबुजर रहे। छटवे मैच में टीम ए.सी.सी क्रिकेट क्लब ने टीम बाहुबली11 क्रिकेट क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच जमाल रहे। सातवे मैच में मदर इंडिया क्रिकेट क्लब ने मनोरंजन क्रिकेट क्लब को हराया अबुबकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
सीहोरा मंडल के पहले मैच में टीम मसुरहाई क्रिकेट क्लब ने महुआखेड़ापैगबार को हराया प्लेयर ऑफ द मैच सत्यम रहे। दूसरे मैच में एलसीसी लुहर्रा क्रिकेट क्लब ने मसुरहाई क्रिकेट क्लब को हराया रवि प्लेयर आफ द मैंच रहे। तीसरे मैच में बजरंगी क्रिकेट क्लब पीपरा ने चैक बाजार11 सीसी सीहोरा क्रिकेट क्लब को हराया सूर्या 3 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
दर्शकों से भरे स्टेडियम में खिलाड़ियों का खूब उत्साह वर्धन हुआ। खिलाड़ियों के चोके छक्कों का स्वागत क्षेत्रवासियों ने तालियां बजाकर किया। इस अवसर पर मूरत सिंह राजपूत, आकाश सिंह राजपूत, जितेन्द्र खटीक, गोलू घोषी, कपिल ठाकुर, शिवराज ठाकुर, वीरेन्द्र घोषी, सन्नी पटैल, सत्येन्द्र ठाकुर, दुर्गा सिंह लोधी, लोकमन लोधी, संतोष कुमार पटैल, सुमित चढ़ार, अनिल पीपरा, देवेन्द्र रघुवंशी, कमलेश तिवारी, अजय यादव, मोनू मिश्रा, धर्मेन्द्र ठाकुर, महेश तिवारी, रानू राजपूत, निरंजन राजपूत, अशोक राजपूत, रमेश चढ़ार, महेन्द्र लोधी, उदय सिंह लोधी, प्रताप ठाकुर, सुरेन्द्र लोधी, भूपेन्द्र ठाकुर, प्रभात मिश्रा, महादेव दुबे, कल्याण राजपूत, लखन ठाकुर, पवन शर्मा, रोहित अहिरवार, सचिन ठाकुर, शिव दुबे, शुभम दुबे, अरविंद सिंह, सहित सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने स्टेडियम पहुंचकर मंत्री ट्राफी के तहत चल रहे क्रिकेट महाकुंभ का आनंद लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें