Editor: Vinod Arya | 94244 37885

निलंबित शिक्षक की बहाली के एवज में 40 हजार की रिश्वत लेते ब्लाक शिक्षा अधिकारी और आडिटर गिरफ्तार▪️लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई

निलंबित शिक्षक की बहाली के एवज में 40 हजार की रिश्वत लेते ब्लाक शिक्षा अधिकारी और आडिटर गिरफ्तार

▪️लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई


सतना,27 फरवरी 2023।  लोकायुक्त पुलिस रीवा ने एक निलंबित  शिक्षक को बहाल करने के एवज में  रिश्वत  मांगने  सतना जिले के  अमरपाटन के विकास खंड शिक्षा अधिकारी और जूनियर एडिटर को  को  40000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया है। इस कार्यवाई से विभाग में हड़कंप मच गया। 


बताया गया है कि  प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 के शिक्षक  मोहम्मद नसीर खान उम्र 50 वर्ष निवासी लखावली बाग थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा ने लोकायुक्त संगठन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके निलंबन को बहाल करने के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी अमरपाटन राजेश कुमार निगम तथा जूनियर ऑडिटर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय अशोक कुमार गुप्ता 40,000 की रिश्वत की मांग कर रहे हैं । उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में लोकायुक्त टीम ने सोमवार को कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी अमरपाटन में दबिश देकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी सहित जूनियर ऑडिटर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को रंगे हाथ ट्रैप किया है। करवाई पूरी हो जाने पर दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। उक्त कार्रवाई विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में की गई है। लोकायुक्त एसपी ने बताया कि दोनों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है।



निम्लबन की  बहाली के एवज में ली रिश्वत

फरियादी मोहम्मद नसीर खान किसी कारण से पिछले कुछ समय से निलंबित है। निलंबन बहाली के लिए वह काफी समय से प्रयास कर रहा था। इसी कड़ी में उक्त दोनों अधिकारी उसके संपर्क में आए। संबंधित आरोपियां ने फरियादी को निलंबन बहाली का आश्वासन देते हुए 40 हजार रिश्वत की मांग की थी।



इनकी रही अहम भूमिका
यह कार्रवाई रीवा लोकायुक्त में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक, प्रधान आरक्षक मुकेश मिश्रा, सुरेश कुमार, पवन पाण्डेय, आरक्षक विजय पाण्डेय, शिवेन्द्र मिश्रा, सुभाष पाण्डेय, शाहिद खान सहित 12 सदस्यीय टीम द्वारा की गई।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive