Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विकास यात्रा: नरयावली में 369 करोड़ से बनेग समूह नलजल योजना : विधायक प्रदीप लारिया

विकास यात्रा: नरयावली में  369 करोड़ से बनेग समूह नलजल योजना : विधायक प्रदीप लारिया


सागर 12 फरवरी 2023 । नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया ग्रामीण मण्डल में रविवार को  हुई विकास यात्रा का उद्देश्य शासन की जनहितकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना है। विकास यात्रा के दौरान क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।
आज नरयावली विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा का आयोजन सागर विकासखंड अंतर्गत ग्राम सिदगुवां,ग्राम नयाखेड़ा, ग्राम परसोरिया , ग्राम पड़रिया में  हुआ। विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री प्रदीप लारिया ने विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के स्वीकृति पत्रक हितग्राहियों को वितरित किये।
विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री लारिया ने कहा कि  सरकार द्वारा समूह नलजल योजना से शहरों की तरह ग्रामों में भी घर-घर पहुचेंगा पीने का पानी ।उन्होनें कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सानौधा-01 समूह नलजल योजना से 77 गांव लाभांवित होगें, जिसकी लागत 202.99 करोड़ है।  सानौधा-02 समूह नलजल योजना से 56 गांव लाभांवित होगें, जिसकी लागत 166.67 करोड़ है। जिनका निर्माण कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ होगा।
विधायक श्री लारिया के साथ  मण्डल अध्यक्ष दिलीप नायक , महामंत्री अशोक सिंह पड़रिया , नरेंद्र सिंह टीलाखेड़ी, सुरेंद्र तिवारी , सरपंचगण रुद्र प्रताप सिंह , कल्याण अहिरवार, शिवराज यादव , बीरबल कुर्मी , राजाराम शर्मा , कृष्णकुमार , एसडीएम सपना त्रिपाठी , अधिकारी कर्मचारी , हजारों की संख्या में वार्डवासी सहित प्रशासनिक अमला साथ रहा।
          

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive