Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सांसद ट्राफी में पहले राउण्ड के 32 मैच हुए पूरे

सांसद ट्राफी में पहले राउण्ड के 32 मैच हुए पूरे

सागर। नगर निगम स्टेडियम में खेली जा रही सांसद ट्रॉफी 2023 का पहला राउंड आज खेले गये चार के साथ पूरा हुआ। इस राउड मे 64 टीमों ने भाग लिया।
आज पहला मैच नगर पालिक निगम सागर एवं ड्रीम बॉयज इलेवन सागर के बीच हुआ। टॉस जीतकर ड्रीम बॉयज इलेवन ने 85 रन का लक्ष रखा ,परन्तु नगर निगम इलेवन की टीम 81 रन पर ही आल आउट हो गयी। ड्रीम बॉयज इलेवन ने 47 से मैच में विजय प्राप्त की।


आज खेले गये दूसरे मैच में ताल चिरी बॉयज ने आनंद नगर मकरोनिया को 4 विकेट से हराया | आनंद नगर की टीम निर्धारित 12 ओवर में 82 रन ही बना सकी। यह लक्ष ताल चिरी वायज ने 11वें ओवर में हासिल कर लिया। संदीप ने 3 विकेट लेकर मैच ऑफ द मैच हासिल किया ।

आज का तीसरा मैच ब्लू स्टार कृष्णगंज एवं यंग राइजिंग कनेरा के बीच खेला गया जिसमें ब्लू स्टार कृष्णगंज की टीम विजयी रही |इस में आदर्श के पांच विकेट का योगदान रहा। उन्हें मैन ऑफ़ दी मैच को पुरुस्कार प्राप्त हुआ ।


आज का अंतिम मुकाबला शा. हा स. स्कूल सेमरा और टारगेट क्लब नरयावली के बीच हुआ जिसमें टारगेट क्लब नरयावली ने जीत हासिल की। इस जीत में सतीष ने 59 रन की पारी खेली।और मैच ऑफ द मैच हासिल किया।
आज मुख्य अतिथि के रूप में नीरज तिवारी, राजेश माहेश्वरी, विनोद तिवारी, अर्पित पाण्डे, डॉ. राहुल सिंघई, डा आरती सिंघई, डा. रंजन मोहंती रहे।
संसद ट्राफी के मीडिया प्रभारी राजेश सैनी ने बताया कि कल शनिवार से सांसद ट्रॉफी का द्वितीय राउण्ड शुरू होगा जिसमें प्रथम राउण्ड से विजयी रही 32 टीमें एक दूसरे से भिड़ेगी।
आज के मैच में  सांसद राजबहादुर सिह, शैलेष जैन, शालीन सिंह, नईम खान, रमन दुबे आदेश जैन, आकाश श्रीवास्तव, राजाराम सैनी बाबा चन्नी, अनिल दुबे, सचिन दुबे, सुनील केशरवली आदि की उपस्थिति रही।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive