Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जीवन सुधारने यंत्र छोड़कर मंत्रों को अपनाएं : देवदास जी▪️श्री रावतपुरा सरकार,श्री किशोर दास जी का आगमन 24 फरवरी को


जीवन सुधारने यंत्र छोड़कर मंत्रों को अपनाएं : देवदास जी

▪️श्री रावतपुरा सरकार,श्री किशोर दास जी का आगमन  24 फरवरी को




सागर ।मनुष्य जीवन यंत्र पर आधारित हो गया है और भौतिकवादी होने से अब कुछ सहन नहीं होता मनुष्य का शरीर है कि वह मंत्र छोड़कर यंत्र पर आश्रित हो गया है इसीलिए उसका जीवन ऊपर से सुखमय और अंदर से अति कष्टमय  हो गया है । भौतिकवादिता ,यंत्र  छोड़कर हमें मंत्रो की ओर बढ़ना होगा तभीमनुष्य के जीवन का कल्याण होगा ।उक्त  सारगर्भित  उदगार श्री देव दास जी बड़े महाराज ने बमोरी रंगवा में पंडित अजय दुबे के फार्म हाउस पर आयोजित श्री महालक्ष्मी यज्ञ एवं सत्संग के द्वितीय दिवस श्रोता श्रद्धालुओं के समक्ष व्यक्त किए।

श्री देव दास जी महाराज ने पंडित अजय दुबे द्वारा पवित्र नदियों के प्रदूषण तथा आम लोगों एवं संतों की भावनाओं पर किए गये  प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि पवित्र नदियों को लोग लाभ की दृष्टि से देखते हैं । नदियों के तीन स्वरूप दैविक मैं विश्वास रखते हैं तो उन्हें नदी भौतिक यानी गंदी दिखेगी । वही संत महात्मा दैविक में विश्वास है तो उन नदियों में दैविक  यानि पवित्रता दिखती है लोग जब कुंभ या किसी पर्व पर नदी में डुबकी लगाते हैं तो वह श्रद्धा का प्रतीक है । यहां तक कि जल भरकर भी ले जाते हैं उस समय उनकी श्रद्धा बलवान होती है और वह दैविक भाव में स्नान करते हैं यदि हम भावना को पवित्र रखें तो हमें पवित्रता नजर आएगी।


शरणागत कभी निराश नहीं होता-:देवदास जी महाराज ने कहा कि भगवान की कृपा आप पर कैसे होती है यह आप पर निर्भर है ।आपका प्रेम, समर्पण, त्याग, स्वभाव, भक्ति जिस श्रद्धा के साथ समर्पित होगी भगवान की कृपा भी आपको उसी रूप में मिलेगी। आप जिसे भी भेजते हैं जपते हैं उसे यदि अपना सब कुछ समर्पित कर देते हैं तो भगवान भी अपने शरणागत को कभी निराश नहीं करता ।उन्होंने कहा कि भक्त ईश्वर के अधीन है ईश्वर मंत्र के और मंत्र जाप के अधीन है । जितना अधिक  मन से  जाप करोगे ईश्वर आपके उतने अधिक करीब आएगा ।भगवान बड़े दयालु हैं जब हम सब कुछ उन पर छोड़ देते हैं तो वह हमें पकड़ लेते हैं।
देवराहा बाबा के मंत्र का जाप करें -:
देव दास जी महाराज ने ब्रह्मलीन संत श्री देवराहा बाबा जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कई चमत्कारिक प्रसंगों का वर्णन किया एवं कहा कि वे महायोगी थे । योगियों के पास 10 माह मुद्राएं होती हैं और देवराहा जी मैं यह सभी विद्वान थी खासकर खेचरी मुद्रा यानी आकाश में भ्रमण करने की शक्ति भी उनके पास थी। इन्ही मुद्राओं के ही उन्हें कभी आहार की जरूरत नहीं पड़ी । दास महाराज ने कहा कि देवराहा बाबा जी के मंत्र ओम देवराय दिगंबराय मंचासीन आए नमो नमः का निरंतर जाप करने से कष्टों का हरण होता है।

तालीचुटकी बजाकर भजन करें -:
महाराज ने कहा कि भक्त बनो तो हनुमान जी जैसे जो सदा राम की शरण में सेवक बनकर रहे हनुमान से बड़ा कोई भाग्यवान नहीं है हनुमान जी हमेशा चुटकी बजाकर भजन करते थे चुटकी और ताली बजाकर भजन करने से ना केवल मन को शांति मिलती है बल्कि भगवान आप के समीप हैं ऐसा मन को प्रतीत होता है।


ऋग्वेद की सूक्त ॠचाओंसे हवन में हो रही आहुति:-

बम्होरी रेंगुवा  ग्राम में अजय दुबे के फार्म हाउस में चल रहे नव कुंडीय हवनातमक महालक्ष्मी यज्ञ के संबंध में पंडित सुरेंद्र शास्त्री एवं पंडित शिव नारायण व्यास ने बताया कि पर्व पर महालक्ष्मी की आराधना हेतु ब्राह्मण यजमान एवं सुयोग ऋग्वेद की श्री सूक्त रचनाओं के द्वारा हवन किया जा रहा है। शास्त्री द्वय ने बताया कि जो यथोचित  समय है इस  काल में यज्ञ ,अनुष्ठान ,यज्ञ की परिक्रमा, यज्ञ की परिचर्या, दान यज्ञ के श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है । महालक्ष्मी यज्ञ में सुबह पूजा-पाठ वेद वाणी से संपूर्ण वातावरण प्रकृति का आभामंडल  धर्ममयशोभायमान हो रहा है ।


ये रहे मोजूद

यज्ञ के मुख्य यजमान साधना अजय दुबे, शिवानी संजय चौबे, प्रतिभा डॉ अनिल तिवारी, रजनी मनमोहन शर्मा, कोमल प्रसाद जोशी, कामना अभिषेक शर्मा, हितेश अग्रवाल ,सुनीता श्याम मनोहर पचोरी, लक्ष्मीबाई कडोरी लाल विश्वकर्मा, वंदना मनीष सोनी, रोहिणी निर्भय घोषी, साधना देवनारायण दुबे, गिरजा बाई रामदयाल प्रजापति, के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु यज्ञ में आहुति दे रहे हैं एवं परिक्रमा कर धर्म लाभ अर्जित कर रहे हैं । इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन ने देवदास जी महाराज पूजा अर्चना की। सत्संग के दौरान पप्पू तिवारी, भरत तिवारी, गोलू अग्रवाल,रामचरण शास्त्री, हरि महाराज, पंडित कुंज बिहारी शुक्ला,शिव प्रसाद तिवारी,


 सुशील रामकृष्ण तिवारी, 
अमित कटारे , राम शर्मा, सुखदेव मिश्रा, अरविंद दुबे,अंकित दुबे, देवव्रत शुक्ला, श्याम मनोहर पचौरी, कुलदीप दुबे, शिव नारायण शास्त्री, मुरारी नायक श्याम पचौरी के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।


सन्त  समागम पंचाग  विमोचन  आज -:
 बम्होरी रंगवा स्थित दुबे कृषि फार्म हाउस में दिव्य सत्संग एवं महालक्ष्मी यज्ञ के तीसरे दिवस 24 फरवरी शुक्रवार को सुबह 7:30 से हवन यज्ञ एवं दोपहर 12:00 से गणेश जी दुर्गा जी हनुमान जी के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा ।तत्पश्चात संत समागम का आयोजन किया गया है जिसमें रावतपुरा सरकार पंडित रविशंकर जी महाराज एवं वृंदावन धाम से पधार रहे किशोर दास जी महाराज एवं विश्व  हिन्दु  परिषद  के राष्ट्रीय मंत्री राजेश तिवारी भी शामिल होंगे। दोपहर में पुरोहित पुजारी विद्वत संघ बुंदेलखंड द्वारा पंडित शिव प्रसाद तिवारी के सानिध्य में तैयार  बुन्देलखण्ड पंचाग का विमोचन किया जाएगा ।रात्रि  8:00 बजे से राधे-राधे मंडल के भजन आयोजन किया गया है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive