Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विकास यात्रा : 2.35 करोड व विद्युत सब स्टेशन का भूमिपूजन किया प्रदीप लारिया ने

विकास यात्रा :  2.35 करोड   व विद्युत सब स्टेशन का भूमिपूजन किया प्रदीप लारिया ने


मकरोनिया: ग्राम बामोरा में 2 करोड़ 35 लाख  की राषि से निर्मित होने वाले विद्युत सब स्टेषन का विधायक प्रदीप  लारिया ने आज विकास यात्रा के दौरान भूमिपूजन किया। भूमिपूजन उपरांत ग्राम में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ। भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक श्री लारिया ने कहा कि सरकार की योजनाऐं जनता के लिये है उनका लाभ लें। विधायक श्री लारिया ने हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रकों का वितरण भी किया एवं ग्राम पंचायत बामोरा को विधायक निधि से पेयजल टेंकर सौंपा। श्री लारिया ने कहा कि नवीन ग्राम पंचायतों को शासन से शीघ्र ही पंचायत भवन, आवष्यक फर्नीचर एवं अन्य सुविधायें उपलब्ध कराये जाने की बात रखूगां। विधायक श्री लारिया ने विकास यात्रा के दौरान केरबना, बेरखेरी गंगाराम, मुहली, रूसल्ला, बहेरिया ग्रामों में पहुचें। ग्रामों में भूमिपूजन कार्यक्रम एवं लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न किये।


 वहीं लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत स्वीकृति पत्रक, प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्रक वितरित कर गृह प्रवेष कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। विकास यात्रा के दौरान भाजपा नेता उत्तम सिंह, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष संदीप सिंह कुषवाह, भाजपा मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, महिला मोर्चा, सरपंचगण, पूर्व सरपंच सहित भाजपा कार्यकर्ता व ग्राम वासी साथ रहें।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive