भव्य कलश यात्रा के साथ नवकुंडीय श्री महालक्ष्मी यज्ञ प्रारंभ
▪️दिव्य सत्संग और यज्ञ 22 फरवरी से
सागर,21 फरवरी,2023। सागर के इतिहास में पहली बार 9 कुंडीय और 9 दिवसीय महालक्ष्मी यज्ञ का आयोजन
भोपाल बीना बायपास रोड स्थित बमोरी रेंगुवा में दुबे फार्म हाउस पर आयोजित किया जा रहा है। यज्ञ एवं दिव्य सत्संग से पूर्व मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं पीले वस्त्रों में, सिर पर कलश लिए चल रही थी । बग्गी में संत श्री देव दास जी महाराज एवं यजमान दुबे परिवार के सदस्य सवार थे।
सागर शहर के ग्राम बमहौरी रैंगुवा में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय दुबे एवं उनके परिवार द्वारा पहली बार 9 कुंडीय महायज्ञ एवं 22 फरवरी से संत श्री देव दास जी महाराज के दिव्य सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। शुभारंभ के पूर्व यज्ञ एवं कथा स्थल से भव्य कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी। यात्रा में बैंड बाजों की धुन पर श्रद्धालु नाचते गाते चल रहे थे ।
यात्रा में शामिल बग्गी पर दिव्य सत्संग के कर्ता पंडित देव दास जी महाराज एवं अन्य बगगियों पर यजमान दुबे परिवार के सदस्य सवार थे। कलश यात्रा विभिन्न मार्गो से होती हुई बमहोरी रेंगुवा ग्राम स्थित सिद्ध धाम हनुमान मंदिर पहुंची जहां षोडषोपचार पूजन, वरुण पूजन,ब्रमहकूप पूजन हुआ।
तत्पश्चात यजमान की क्रियाओं के तहत स्नान में दस विधि स्नान, प्रायश्चित संकल्प, पंचांग पूजन की क्रियाएं पंडितों द्वारा विधि विधान से संपन्न कराई गई। ब्रह्मकूप से कलश यात्रा वापस महालक्ष्मी यज्ञ स्थल पहुंची जहां विधि विधान से षोडषउपचार पूजन विधान के साथ यजमानों एवं पंडित पुरोहितों का मंडप प्रवेश हुआ। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
22 फरवरी के कार्यक्रम:
श्री नव कुंडी महालक्ष्मी यज्ञ 22 फरवरी बुधवार को सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ होगा। तत्पश्चात दोपहर 2:30 बजे से संत देव दास जी [बड़े महाराज]के सानिध्य में दिव्य सतसंग का आयोजन किया जाएगा।
ये रहे मोजूद
शोभायात्रा में मुख्य यजमान अजय दुबे, पंडित प्रताप नारायण दुबे,अंकित दुबे, अनिल तिवारी, भरत तिवारी, पंडित राम चरण तिवारी, मदन गोपाल शास्त्री, मस्तराम घोसी, सुशील पांडे, संजय चौबे,पप्पू तिवारी, राम शर्मा इंद्रजीत दुबे ,कपिल स्वामी, बसंत चौरसिया, उमेश सराफ, रत्नेश रावत, राघवेंद्र नायक, कुंज बिहारी, योगेश दीक्षित, रामकुमार सुमरेड़ी,सुरेश नारायण दुबे, राघवेंद्र नायक,अंकित दुबे,योगेश दीक्षित,इंद्रजीत दुबे,सुशील तिवारी, शिवनारायण गोस्वामी, जस्सी सरदार, अमित कटारे,शिवम तिवारी, विवेक गोतम, राजीव राठौर,राजाकृष्ण शास्त्री, मदनगोपाल शास्त्री, बालमुकुंद शास्त्री, सुंदरलाल बचकैया,शैलेष केशरवानी, विनय मिश्रा गुड्डा चौरसिया आदि उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें