Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सांसद ट्रॉफी 2023 : सीनियर जय दुर्गा की जीत में प्रशांत के 5 विकेट

सांसद ट्रॉफी 2023 : सीनियर जय दुर्गा की जीत में प्रशांत के 5 विकेट


सागर। नगर निगम स्टेडियम में खेली जा रही सांसद ट्राफी 2023 में आज के मुकाबले में सीनियर जय दुर्गा क्लब ने मानकी स्टार इलेवन राहतगढ़ को नौ विकेट से हराया। इस जीत में प्रशांत ने 5 विकेट लिये। उन्हें मैन आफ द मैच का पुरुस्कार मिला। मैच में मुख्य अतिथि डा राजेन्द्र चौदा थे उन्होंने दोनो टीमो से परिचय प्राप्त कर उन्हें उत्साह वर्धन किया।



सांसद ट्रॉफी में अन्य खेले गए मैचों में संजम इलेवल ने बालाजी क्रिकेट क्लब को एक विकेट से हराया।
पी. सी. सी. सागर ने श्यामपुरा इलेवन को हराया। यंग स्टार क्लब मालथौन ने दैनिक प्रदेश टुडे की टीम को 24 रन से हराया।सर्व क्लब सदर और गोल्डन वरोदिया कला के बीच खेले गए मैच में बरोदिया कला ने 93 रन की विशाल जीत हासिल की।

पत्रकारों ने लिया खिलाड़ियों का परिचय

इस मैच में मुख्य अतिथि श्री सुदेश तिवारी, विनोद आर्य एवं राजेश श्रीवास्तव थे। अथितियो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साह वर्धन किया।
सांसद ट्रॉफी में सांसद राजबहादुर सिंह, कृष्णवीर सिंह ठाकुर, सुनील भाई पटेल, हरिराम सिंह, अवधेश बिलैया, प्रदीप अबिद्रा, श्रीमती संगीता सिंह एवं आयोजन समिति के सदस्यों की उपस्थिति रही।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive