Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सांसद ट्रॉफी 2023 : सुपर स्टार पथरिया ने भूपेंद्र भैया फ्रेंड्स क्लब खुरईको 5 विकेट से हराया

सांसद ट्रॉफी 2023 : सुपर स्टार पथरिया ने भूपेंद्र भैया फ्रेंड्स क्लब खुरई को 5 विकेट से हराया


सागर। 20 फरवरी,2023.सागर लोकसभा के सांसद राजबहादुर सिंह द्वारा नगर निगम स्टेडियम में आयोजित की जा रही सांसद ट्रॉफी में आज चार मुकाबले खेले गये।
भूपेंद्र भैया फ्रेंड्स क्लब खुरई और सुपर स्टार पथरिया के बीच खेले गए मैच में सुपर स्टार के तेज गेंदबाज शरद साहू ने भूपेन्द्र भैया फ्रेंड्स क्लब खुरई के 5 विकेट चटकाये। खुरई की टीम मात्र 76 ख बनाकर ऑल आउट हुई, पथरिया की टीम ने 8 वे ओवर में 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल किया।
सांसद ट्रॉफी के अन्य मुकाबलों में जे.एन, पी.ए.इलेवन ने के. बी. डी. बांद्रा को 10 विकेट से हराया। वहीं माँ नर्मदा इलेवन सागर ने रायल्स इलेवन सागर को एवं यंग स्टार मकरोनिया ने बाहुवली इलेवन सागर को 20 रन से हराया। प्रकाश ने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिये उन्हें मैच आफ द मैच प्राप्त किया।


आज के मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व रणजी खिलाड़ी प्रवीण लोकरस की उपस्थिति रही उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।


सांसद ट्रॉफी में आज इन्द्रजीत सिंह, डा ए. सी. जैन, राजकुमार पटेल, रानी पराग बजाज, मनीष चौबे रूपेश यादव, रामू ठेकेदार, देवेन्द्र अहिरवार, शैलेष जैन, मनोज चौरसिया, सोमेष जड़िया, रमन दुबे, लक्ष्मण सिंह, आदेश जैन, नईम खान, राजेश सैनी आकाश  श्रीवास्तव, सचिन दूबे, राजाराम सैनी, जोन्टी, अनिल दुबे आदि की उपस्थिति रही।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive