डा गौर केंद्रीय विवि सागर: CUET: 2023 का शेड्यूल जारी
▪️ स्नातक की 2113 सीट के लिए 12 मार्च तक भरे जाएंगे फॉर्म
सागर,22 फरवरी ,2023 । डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर ( Dr. Harisingh Gour University )में संचालित स्नातक के 12 पाठ्यक्रमों में सत्र 2023-24 में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीए, बीए-बीएड, बीएफए बीकॉम, बीबीए, बीएससी बायो एवं मैथ्स, बीएससी बीएड बायो एवं मैथ्स, बीसीए, बीफार्मा एवं बीए एलएलबी ऑनर्स में दाखिले के लिए फॉर्म भरना शुरू हो गए हैं। इन पाठ्यक्रमों में कुल 2113 सीट हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 12 मार्च है।
विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.dhsgsu.edu.in पर जारी कर दी गई है। स्नातक के किस पाठ्यक्रम में दाखिले की योग्यता क्या है, इसका ब्यौरा भी विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। स्नातकोत्तर के साथ भरे जाएंगे एडमिशन सेल के चेयरमैन प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत ने कहा कि विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पहले डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों की योग्यता को ध्यान से पढ़ें।
उसके बाद ही आवेदन करें।
ताकि बाद में उन्हें कोई दिक्कत न हो। कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी- 2023 आवेदन प्रक्रिया 9 फरवरी से शुरू हो चुकी है । सीयूईटी- 2023 परीक्षा शहर की घोषणा 30 अप्रैल को की जाएगी। यानी किन-किन शहरों में परीक्षा के केंद्र रहेंगे, इसकी जानकारी विद्यार्थी ले सकेंगे। प्रवेश पत्र मई के दूसरे सप्ताह से डाउनलोड के लिए जारी कर दिए जाएंगे। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा सीयूईटी- 2023 परीक्षा तिथि की घोषणा भी कर दी गई है। एनटीए द्वारा सीयूईटी की परीक्षा 21 मई से 31 मई के बीच कराई जाएगी। एनटीए ने रिजर्व डेट भी रखी है। जो 1 से 7 जून तक है।
▪️ विश्वविद्यालय में स्नातक के पाठ्यक्रम और सीटें
बीए 806 ,बीए बीएड 63 -
बीएफए 25 बीकॉम 325
बीबीए 60 बीएससी बायो- 31
बीएससी मैथ्स 283, बीएससी बीएड मैथ्स 31 बीसीए- 75
बीफार्मा- 75 बीए एलएलबी- 53
कुल सीट 2113
बीजे, बीलिब, एलएलबी कोर्स स्नातक के लिए लेकिन फॉर्म स्नातकोत्तर के साथ भरेंगे
सागर विश्वविद्यालय में स्नातक के ही बीजे, बीलिब और एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम भी संचालित हैं। हालांकि इनके फॉर्म अभी नहीं भरे जा रहे हैं। दरअसल, यह पाठ्यक्रम भले ही स्नातक के हैं लेकिन इनमें दाखिले की योग्यता भी स्नातक की ही है। ऐसे में सीयूईटी के तहत इनकी परीक्षा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के साथ ही कराने का निर्णय लिया गया है। स्नातकोत्तर के फॉर्म भरने का अभी शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। परंतु पिछले साल की तरह यूजी के फॉर्म जमा होने की अंतिम तारीख निकलने के बाद इस बार भी पीजी फॉर्म के भरना शुरू होने की संभावना है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें