नगर निगम के 166 दुकानों का किराया बाकी▪️ 3 दिन में जमा करे अन्यथा दुकानों पर कब्जा की कार्यवाही : निगमायुक्त

नगर निगम के 166 दुकानों का किराया बाकी
▪️ 3 दिन में जमा करे अन्यथा दुकानों पर कब्जा की कार्यवाही : निगमायुक्त 


सागर,27 फरवरी,2023. नगर निगम स्वामित्व की 166 दुकानों का बकाया किराया एवं प्रीमियम की राषि बकायादारों द्वारा अगर 3 दिवस में नगर निगम में जमा नहीं की जाती है तो उक्त दुकानों पर कब्जा लेने की का दिखर्यने पर वाही प्रारंभ की जाय यह निर्देष नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर षुक्ला ने सहायक आयुक्त एवं बाजार प्रभारी श्री आनंद मंगल गुरू को दिये है।
सहायक आयुक्त श्री आनंद मंगल ने बताया कि नगर निगम स्वामित्व की दुकानों के बकायादारों को बार-बार ताकीद देने के बाद भी उनके द्वारा आवंटित दुकान का किराया एवं प्रीमियम राषि जमा नहीं की जा रही है इसलिये 3 दिवस में यदि राषि जमा नहीं की जाती है तो नगर निगम द्वारा ऐसी दुकानों को कब्जें में लेने की कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी .।


ये है बकायादार 
उन्होने बताया कि मकरोनियॉ स्थित अवंतीबाई काम्पलेक्स - के जंयत बिलानी से राषि 4 लाख 31 हजार 716 रूपये, श्री मुकेष जैन 4 लाख 6 हजार 937 रूपये, अमित सोनी 3 लाख 45 हजार 349, पार्वती सोनी 3 लाख 18 हजार 256 रूपये, अरविंद चौबे 2 लाख 43 हजार 768 रूपये, राजेन्द्र नायक 2 लाख 27 हजार 341 रूपये, नरेन्द्र तिवारी 2 लाख 20 हजार 872 रूपये, स्मिता जैन 2 लाख 9 हजार 712 रूपये, श्रीराम यादव 2 लाख 4 हजार 898 रूपये, गायत्री बड़ोन्या 1 लाख 98 हजार 828 रूपये, राजेष चिंतामन 1 लाख 43 हजार 369 रूपये, हरिचरण चौरसिया प्रायवेट बसस्टेण्ड 3 लाख 44 हजार 201 रूपये, षंकरलाल माते षहीद साबूलाल मार्केट 2 लाख 60 हजार 967 रूपये, राजेन्द्र कुमार कन्हैयालाल सेन 1 लाख 58 हजार 874 रूपये, छोटेलाल साहू प्रायवेट बसस्टेण्ड 1 लाख 54 हजार 175 रूपये, संतोश कुमार बाबूलाल जैन 1 लाख 54 हजार 26 रूपये, मोहम्मद हुसैन पिता स्व.अब्दुल गफूर सुभाश बाजार टपरा 1 लाख 52 हजार 631 रूपये, फारूख खान 1 लाख 40 हजार 626 रूपये, संजय मिश्रा गुमठी बाजार 1 लाख 36 हजार 856 रूपये, मनोहरलाल तिवारी गुमठी बाजार 1 लाख 31 हजार 734 रूपये, राजेन्द्र सेन प्रायवेट बसस्टेण्ड 1 लाख 31 हजार 118 रूपये, रमेष रावत गुमठी बाजार 1 लाख 22 हजार 409 रूपये, समीर प्रायवेट बसस्टेण्ड 1 लाख 20 हजार 844 रूपये, श्रीमति प्रेमलता रिछारिया प्रायवेट बसस्टेण्ड 1 लाख 18 हजार 794 रूपये, नरेन्द्र कुमार सक्सेना प्रायवेट बसस्टेण्ड 1 लाख 15 हजार 225 रूपये,  चंद्रभान बुधवानी महाराण प्रतापनगर काम्पलेक्स 1 लाख 14 हजार 263 रूपये, रामस्वरूप श्रीवास्तव प्रायवेट बसस्टेण्ड 1 लाख 12 हजार 415 रूपये, श्रीमति गायत्री देवी श्रीवास्तव 1 लाख 12 हजार 415 रूपये 1 लाख 12 हजार 415, संजय मौर्य सुभाश बाजार टपरा 1 लाख 11 हजार 930 रूपये, ऋशि चौरसिया गुमठी बाजार 1 लाख 11 हजार 396 रूपये, नरेन्द्र कुमार सक्सेना प्रायवेट बसस्टेण्ड 1 लाख 8 हजार 25 रूपये, श्री रामसंजीवन तिवारी गुमठी बाजार 1 लाख 5 हजार 836 रूपये, भरत कुमार विष्वकर्मा सुभाश बाजार टपरा 1 लाख 5 हजार 11 रूपये, हितेन्द्र सिंह ठाकुर तहसीली मार्केट 1 लाख 2 हजार 169 रूपये, संजय यादव 1 लाख 2 हजार 169 रूपये, गजेन्द्र ठाकुर 1 लाख 2 हजार 169 रूपये, अरविंद श्रीवास्तव प्रायवेट बसस्टेण्ड 1 लाख 1 हजार 879 रूपये बकाया राषि है। इसके अलावा जिन दुकानदारों का बकाया किराया एवं प्रीमियम की राषि 1 लाख रूपये से कम है उनके नाम भी प्रकाषित किये जायेंगे।
सहायक आयुक्त श्री आनंद मंगल गुरू ने सभी बकायादारों से अनुरोध किया है कि 3 दिवस में अपनी बकाया राषि नगर निगम कार्यालय में जमा कर देवंे और अप्रिय कार्यवाही से बचें।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive