लोकायुक्त पुलिस ने जिला अस्पताल में पदस्थ डाक्टर 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा▪️दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाने के एवज में मांगी थी रिश्वत

लोकायुक्त पुलिस ने जिला अस्पताल में पदस्थ डाक्टर 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
▪️दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाने के एवज में मांगी थी रिश्वत

कटनी:  लोकायुक्त जबलपुर टीम ने कटनी जिला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पीडी सोनी (डॉ. पुरुषोत्तम दास सोनी पिता स्वर्गीय रामसिया सोनी) को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त जबलपुर के उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े ने बताया, शंकरलाल कुशवाहा पिता तेजी लाल कुशवाहा निवासी ग्राम आमगवा तहसील रीठी जिला कटनी ने शिकायत की थी।



 उप पुलिस अधीक्षक के मुताबिक  शंकरलाल ने बताया था कि वह अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आए थे, जिसकी एवज में डॉ. पीडी सोनी ने 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत सही पाए जाने पर मंगलवार को शंकरलाल कुशवाहा 40 हजार की पहली किस्त के 15 हजार रुपये लेकर डाक्टर के स्वयं के निवास में संचालित क्लीनिक जिला कटनी डॉक्टर के पास पहुंचे। उन्हें 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है।


दिव्यांग प्रमाणपत्र बनवाना चाहता था

 जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता शंकरलाल कुशवाहा रीठी निवासी अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आए थे, जिसमें शंकर का सर्टिफिकेट 20 परसेंट से 40 परसेंट बनाने की एवज में डॉक्टर पीडी सोनी ने शंकर से 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।


उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त दिलीप झरबड़े ने बताया, आरोपी चिकित्सक हड्डी रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सा में पदस्थ डॉक्टर पीडी सोनी के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की गई। उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है और आगे कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े लोकायुक्त, निरीक्षक कमल सिंह उईके, नरेश बेहरा और ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें