Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डा गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर में निकली नौकरियां, 140अशैक्षणिक पदों की भर्तियां ▪️देखे : पूरी जानकारी

डा गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर में निकली नौकरियां,  140अशैक्षणिक पदों की भर्तियां 

▪️देखे : पूरी जानकारी

सागर,5 फरवरी 2023. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर
 (Dr. Harisingh Gour Vishwavidyalaya, Sagar (M.P.) INDIA)  में तीन साल बाद अशैक्षणिक पदों पर बड़े स्तर पर भर्ती की जा रही है। इसका विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय में 140 खाली पदों पर भर्ती होना है। जिसमें ग्रुप-ए, बी एवं सी के पद शामिल हैं। इनमें परीक्षा नियंत्रक, लाइब्रेरियन, कार्यपालन यंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद भी शामिल हैं। गौरतलब है कि परीक्षा नियंत्रक के पद के लिए बीते साल ही भर्ती प्रक्रिया की गई थी, जिसमें किसी का चयन नहीं होने के बाद दोबारा पद विज्ञापित किया गया है। जबकि लाइब्रेरियन , जनसंपर्क अधिकारी, सेक्शन ऑफिसर सहित करीब 104 पदों के लिए विश्वविद्यालय ने सितंबर- 2019 में भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। हालांकि कुछ पदों को छोड़कर अधिकांश पद भरे नहीं जा सके थे। बाद में भर्ती प्रक्रिया ही निरस्त कर दी गई थी। कार्य परिषद ने सीनियर सिस्टम एनॉलिस्ट, लाइब्रेरियन डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन सहित ग्रुप-ए के कुछ पदों को छोड़कर शेष पदों को प्रक्रिया पूर्ण न होने के चलते इसे निरस्त कर दिया था। कोर्ट से स्थगन आदेश हटने के बाद यह मामला ईसी में रखा गया था। अब जाकर नए सिरे से भर्ती की जा रही है। 



डा गौर विवि की वेबसाइट पर पूरी जानकारी उपलब्ध है। 
Website: www.dhsgsu.edu.in




प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भी होने वाली है भर्ती

विश्वविद्यालय में अशैक्षणिक के साथ ही शैक्षणिक पदों पर भी भर्ती की तैयारी की जा चुकी है। प्रोफेसर के करीब 94 और एसोसिएट प्रोफेसर के 53 पदों पर भर्ती की जाना है। इसके लिए भी प्रशासन द्वारा विज्ञापन जारी किया जाना है। ऐसा होने से विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी दूर की जा सकेगी। साथ ही एक साथ यदि 146 के लगभग प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर आएंगे तो विवि में पीएचडी की सीटें भी बढ़ेंगी। प्रोफेसर के निर्देशन में 8 तो एसोसिएट प्रोफेसर के निर्देशन में एक साथ 6 शोधार्थी पीएचडी कर सकते हैं। इस हिसाब से विवि में पीएचडी की 1070 सीट बढ़ जाएंगी। जिसका सीधा फायदा यह होगा कि यहां शोध कार्य बढ़ेंगे।


देखे: पूरी जानकारी












_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive