Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पेन्शनर्स अपनी मांगो को लेकर 02 मार्च को करेंगे प्रर्दशन

पेन्शनर्स अपनी मांगो को लेकर 02 मार्च को करेंगे  प्रर्दशन

सागर। पेन्शनर्स एसोसियेशन मध्यप्रदेश जिला शाखा सागर की मासिक बैठक श् हरिओम पाण्डेय प्रान्तीय संगठन सचिव एवं अध्यक्ष जिला शाखा सागर की अध्यक्षता में  श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पुरानी कलेक्टेट परिसर सागर में आयोजित की गई किया। बैठक में पेन्शनर्स की लंबित प्रान्तीय एवं स्थानीय समस्याओं के निराकरण हेतु 02 मार्च 2023 को प्रभावी प्रदर्शन करने, एसोसियेशन का विस्तार कर अधिक से अधिक नवीन सदस्य बनाने एवं पेन्शनर्स को जागरुक कर उन्हें सक्रिय करने की रणनीति बनाने की योजना तैयार की गई।


 ब्रजबिहारी उपाध्याय संभागीय अध्यक्ष ने बैठक का संचालन करते हुये सभी नव पेन्शनर्स को एसोसियेशन का सदस्य बनाने का आव्हान किया तथा पेन्शनर्स की प्रान्तीय एवं स्थानीय समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुये बताया कि केन्द्रीय पेन्शनर्स के समान उसी तिथि से प्रदेश के पेन्शनर्स को 38 : प्रतिशत महँगाई राहत देने, सेवारत एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये मँहगाई भत्ते एवं मँहगाई राहत की घोषणा/आदेश एक साथ जारी करने, छठवें वेतनमान का 32 माह एवं सातवें वेतनमान का 27 माह के एरियर्स का भुगतान, पेन्शनर्स के लिये स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने, मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ राज्य पुर्नगठन अधिनियम 2000 की धारा 49 (06) विलोपित करने, पेन्शनर्स को रु. 1000/-(एक हजार रुपये) प्रतिमाह चिकित्सा भत्ता देने, 65 वर्ष की आयु प्रारम्भ होने पर 05ः प्रतिशत, 70 वर्ष की आयु प्रारम्भ होने पर 10ः प्रतिशत, 75 वर्ष की आयु प्रारम्भ होने पर 15ः प्रतिशत, 80 वर्ष की आयु प्रारम्भ होने पर 20ः प्रतिशत अतिरिक्त पेन्शन स्वीकृत करने, शासनादेशों के परिपालन में अन्य जिलों के समान सागर जिले में भी सेवानिवृत्त शिक्षकों को अर्जित अवकाश का भुगतान करने सहित अन्य समस्याओं के समाधान की दिशा में शासन का दृष्टिकोण कतई उदार नहीं हैं। इससे पेन्शनर्स अत्यधिक व्यथित हैं तथा उनमें घोर निराशा एवं आक्रोश व्याप्त है।
हरिओम पाण्डेय प्रान्तीय संगठन सचिव एवं अध्यक्ष जिला शाखा सागर ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि एसोसियेशन पेन्शनर्स को केन्द्रीय एवं राज्य कर्मचारियों के समान 38ः मंहगाई राहत अविलम्ब देने सहित उनकी अन्य लंबित समस्याओं के निराकरण हेतु 02 मार्च को सभी तहसील मुख्यालयों सहित जिला मुख्यालय पर पेन्शनर्स प्रभावी प्रदर्शन करेगें। जिला पदाधिकारी सागर नगर सहित जिले की तहसील/ब्लाक का दौरा कर पेन्शनर्स से सम्पर्क कर पेन्शनर्स को एकजुट कर उन्हें जागृत एवं उत्साहित करेंगे।
             बैठक में ब्रजबिहारी उपाध्याय संभागीय अध्यक्ष, हरिओम पाण्डेय संगठन सचिव एवं अध्यक्ष जिला शाखा सागर, बलराम शांडिल्य कार्यकारी अध्यक्ष, अरविन्द चौबे जिला शाखा, कन्हैयालाल शुक्ला, सुदामा प्रसाद रैंकवार, रघुनन्दन तिवारी, अमरजीत सिंह सालूजा, शिवराज सिंह ठाकुर, जी.पी. पाण्डेय, पी. सी. जैन, भरत सिंह ठाकुर, सत्यनारायण सोनी, अशोक तिवारी, के. के. मिश्रा,  जी.एस. स्वर्णकार, सुखराम ठाकुर, विजय कुमार मिश्रा, प्रहलाद परमार, एन. आर. श्रीवात्री ने भी विचार व्यक्त किये।



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive