Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर बीजेपी की बैठक,प्रभारी नियुक्त

Sagar: पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर बीजेपी की बैठक,प्रभारी नियुक्त

सागर  । जिला भाजपा कार्यालय  में आगामी कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा, आर्ट एवं पंेटिंग प्रतियोगिता की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। जिसमें कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से सफल बनाने हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी साथ ही विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम के निमित्त प्रभारी नियुक्त किये गये। 
बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मान. नरेन्द्र मोदी जी परीक्षाओं से पूर्व छात्र-छात्राओं के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से वर्चुअल रूप से स्वयं के अनुभव साझा करेंगे। यह कार्यक्रम बहुत ही लोकप्रिय एवं उपयोगी है परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का यह छठवा संस्करण है जो कि आगामी 27 जनवरी को जिले के चयनित विद्यालयों में आयोजित किया जायेगा। जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक एवं शिक्षकगण भी उपस्थित रहेंगे। 
विद्यालयों में बड़ी एल.ई.डी.स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया जायेगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से मान. मोदी जी तनाव को दूर करने के उपायों एवं स्वयं के अनुभवों को विद्यार्थियों के साथ साझा करते है जिससे उन्हें प्रोत्साहन मिलता है। साथ ही कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लिखी गई पुस्तक एग्जाम वारियर्स जिसमें विद्याथियों के लिये 28 मंत्र तथा अभिभावको के लिये 6 सुझाव काफी लोकप्रिय है। यह पुस्तक भी कार्यक्रम के दौरान छात्रों को उपलब्ध करायी जायेगी। 
जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि आगामी 20 जनवरी को विधानसभा स्तर पर आर्ट एवं पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमें कक्षा नवमी से बारहवीं तक के विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे। कार्यक्रमों हेतु श्री जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह को जिला प्रभारी एवं युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल, शिक्षक प्रकोष्ठ जिला संयोजक आदित्य उपाध्याय को जिला सह प्रभारी बनाया गया है। साथ ही सागर से आदित्य उपाध्याय, नरयावली - राजेश्वर सेन, बंडा - विवेक मिश्रा, सुरखी-मनीष गुरू, रहली-मितेन्द्र(मोनू) चौहान, देवरी-अनिल ढिमोले, भारतेन्दू राजपूत, खुरई-नीतिराज पटैल, प्रवीण जैन, बीना-संजय सिंह ठाकुर, शुभम तिवारी को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, जिला कार्यालय मंत्री देवेन्द्र कटारे, श्रीकांत जैन  यश अग्रवाल, विवेक मिश्रा, आलोक केशरवानी, शुभम तिवारी, रूपेश यादव, अभि कटारे, विश्वनाथ मंेहदेले, दिलीप मिश्रा, अभय केशरवानी, विक्की राय, आदर्श मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive