SAGAR::घटिया धान की खरीदी, धान उपार्जन केंद्र बंद, किया ब्लैक लिस्टेड

SAGAR::घटिया धान की  खरीदी, धान उपार्जन केंद्र बंद, किया ब्लैक लिस्टेड

सागर 7 जनवरी 2023। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने  धान उपार्जन के लिए  संचालित हरे राम स्व सहायता समूह बरखेड़ा को अनियमितताओं के कारण तत्काल बंद का आदेश दिया दिया है ।केंद्र को भविष्य के लिए ब्लैक लिस्टेड  किया गया है ।
 खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन केन्द्र हरे राम स्व- सहायता समूह, बरखेड़ा उपार्जन केंद्र की 6 जनवरी को जांच की गई। जांच में धान उपार्जन केन्द्र पर खरीदी मात्रा से 1644.40 क्विटल अधिक धान पाई जाना, अमानक स्तर की धान की खरीदी किया जाना, सिले हुये एवं टेग लगी बोरियों में शासन द्वारा निर्धारित माप के अनुसार वजन नहीं पाया जाना एवं बारदाने की गणना का मिलान सही नहीं पाया जाना आदि अनियमितताएं पाई गई थी।


केसली में भूसा की खरीदी की शिकायते

उधर केसली कृषि उपज मंडी में दिगम्बर स्वसहायता समूह द्वारा धान के नाम पर भूसा की खरीदी का आमला सामन आया है। इसका एक विडियो भी खूब वायरल हो रहा है। एसडीएम देवरी सी एल वर्मा  ने मौके पर जांच की है। जिसमे घटिया धान खरीदी का मामला आया है। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें