Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: अर्ध्दवार्षिक परीक्षाओ का उप संचालक लोक शिक्षण ने किया निरीक्षण, कमियां मिली

Sagar: अर्ध्दवार्षिक परीक्षाओ का उप संचालक लोक शिक्षण ने किया निरीक्षण, कमियां मिली


सागर, 4 जनवरी 2023
जिले में अर्ध्दवार्षिक परीक्षाओं का सुचारू रूप से संचालन हां रहा है। उपसंचालक लोकषिक्षण प्राचीष जैन द्वारा विभिन्न हाई स्कूलों का निरीक्षण किया गया। उपसंचालक ने शास. हाईस्कूल बहेरिया गदगद, शास. हाईस्कूल बड़कुवा एवं शास. एकीकृत उ.मा.वि. बरारू का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सभी विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा सुचारू रूप से संचालित पाई गई। 


शास. हाईस्कूल बहेरिया गदगद में कक्षा 9 वी एवं 10 वी में कुल दर्ज 88 में से 86 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए। शास. हाईस्कूल बड़कुवा में 145 में से 142 तथा शास. एकीकृत उ.मा.वि. बरारू में 590 में से 472 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए। विद्यालयों में छात्र उपस्थिति पंजी का संधारण नियमानुसार नहीं पाया गया जिसपर उपसंचालक श्री जैन ने अप्रशन्नता व्यक्त की साथ ही रेमेडियल कक्षाओं का संचालन एवं अद्धवार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का समय-सीमा में मूल्यांकन कर विमर्श पोर्टल पर एन्ट्री करने के निर्देश दिए।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive